India U19 vs Bangladesh U19: अंडर 19 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है. इसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा. भारत अंडर 19 टीम और बांग्लादेश अंडर 19 के बीच शनिवार को मैच खेला जाएगा. उदय सहारन की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी पसीना बहाया है. टीम इंडिया मैच के लिए अर्शिन कुलकर्णी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. अर्शिन और मुशीर खान भारत के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं. वहीं बांग्लादेश के लिए ये प्लेयर्स घातक साबित हो सकते हैं.


टीम इंडिया के प्लेयर अर्शिन कई मौकों पर विस्फोटक पारी खेल चुके हैं. वे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 9 छक्के लगाए थे. अर्शीन के साथ ही अरावेली अवनीश भी बांग्लादेश पर भारी पड़ सकते हैं. उन्होंने एक मुकाबले में 93 गेंदों का सामना करते हुए 163 रन बनाए थे. कप्तान उदय सहारन भी लय में हैं. उन्होंने हाल ही में अंडर 19 टीमों के खिलाफ एक शतक और दो अर्धशतक लगाए थे. उदय ने एक मुकाबले में 112 रन बनाए थे. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 50 रन बनाए थे. 


बता दें कि टीम इंडिया शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलेगी. इसके बाद उसका सामना आयरलैंड से होगा. आयरलैंड ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत लिया था. भारत की अंडर 19 टीम रविवार 28 जनवरी को यूनाइटेड स्टेट्स के खिलाफ मैच खेलेगी.


अंडर 19 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, मुरुगन अभिषेक, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे, आराध्या शुक्ला, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, रुद्र पटेल, प्रेम देवकर, मोहम्मद अमान, अंश गोसाईं


यह भी पढ़ें : Shivam Dube: शिवम दुबे ने टी20 में धमाल के बाद रणजी ट्रॉफी में भी दिखाया दम, केरल के खिलाफ जड़ा अर्धशतक