Shivam Dube In Ranji Trophy: अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टी20 सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने लाजवाब प्रदर्शन किया था. उन्होंने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े थे और गेंदबाजी के दौरान विकेट भी निकाले थे. यहां 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' का अवॉर्ड भी उनके ही नाम रहा था. इस यादगार प्रदर्शन के बाद शिवम दुबे ने अब रणजी ट्रॉफी में महत्वपूर्ण पारी खेली है.


19 जनवरी से शुरू हुए मुंबई बनाम केरल रणजी मुकाबले में शिवम दुबे ने अर्धशतक जमाया. वह मुंबई की टीम का हिस्सा हैं. यहां मैच के पहले दिन जब केरल के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकालकर मुंबई को बैकफुट पर ला दिया था, तब शिवम दुबे के बल्ले से यह अहम पारी निकली. मुंबई ने जब 106 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए, तब शिवम दुबे क्रीज पर आए और उन्होंने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 200 के करीब पहुंचा दिया.


यहां शिवम ने 72 गेंद पर 51 रन जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई 250 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही. यहां शिवम के अलावा भुपेन ललवानी और तानुष कोटियान ने भी अर्धशतक जमाए. इस मुकाबले के दूसरे दिन अब संजू सैमसन पर नजर रहेगी. वह केरल के लिए कप्तानी कर रहे हैं.


दमदार फॉर्म में हैं शिवम दुबे
शिवम दुबे इस वक्त दमदार फॉर्म में हैं. वह बैक टू बैक अच्छी पारियां खेल रहे हैं और गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन संतोषजनक है. अपने इस हरफनमौला प्रदर्शन के कारण उन्हें हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है. अगर IPL के दौरान भी शिवम इसी तरह परफॉर्मेंस देते रहते हैं तो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका सिलेक्शन पक्का हो सकता है.


यह भी पढ़ें...


In Pics: जेम्स एंडरसन ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, टॉप-5 में चार स्पिनर; भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों के बेस्ट गेंदबाज