Virat Kohli On Test Cricket: विराट कोहली दुनिया के उन चुनिंदा क्रिकेटर्स में से एक हैं, जो तीनों फॉर्मेट में खुद को ढालने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट काफी पसंद है. किंग कोहली अक्सर टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को लेकर कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. इस बार भी उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के दर्ज को ध्यान में रखते हुए रेड बॉल क्रिकेट पर गहरी बात कही है. कोहली ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट ही असली 'टेस्ट' है.


विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "भले ही आप इसे पसंद करें या नहीं, लेकिन आपको टेस्ट क्रिकेट में अलग मिजाज़ दिखाना ही होगा. ये कुछ घंटों या एक दिन का खेल नहीं है. टेस्ट क्रिकेट आपका सबकुछ 'टेस्ट' करता है. यही असली आजमाइश है."


अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का हैं हिस्सा


भारतीय टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है. सीरीज़ का पहला मुकाबला हो चुका है, जिसमें टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि मुकाबले की तीसरी और टीम इंडिया की दूसरी पारी में विराट कोहली ने 76 रन स्कोर किए थे, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 1 छक्का जड़ा था. 


अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर


कोहली ने 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जब से लेकर अब तक वो 112 टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 189 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 49.38 की औसत से 8790 रन स्कोर कर लिए हैं, जिसमें 7 दोहरे शतक के साथ 29 सेंचुरी और 29 हाफ सेंचुरी शामिल रही हैं. कोहली टेस्ट करियर में 983 चौके और 25 छक्के लगा चुके हैं. गौरतलब है कि इस साल यानी 2023 में कोहली ने 8 टेस्ट खेल लिए हैं, जिनकी 12 पारियों में उन्होंने 55.91 की औसत से 671 रन बना लिए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. 


 


ये भी पढे़ं...


AUS Vs PAK: पैट कमिंस ने हफीज को दिया करारा जवाब, बोले- आखिर में सिर्फ जीत मायने रखती है