T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है. इस टीम मे कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल जैसे बल्लेबाज हैं. वहीं, हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे. इसके अलावा आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी इस टीम में जगह मिली है. तो आईये नजर डालते हैं आईपीएल 2022 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर.


दिनेश कार्तिक


आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने खासा प्रभावित किया था. दरअसल, इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कई मौकों पर टीम के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाई थी. वहीं, आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक के आंकड़ो पर नजर डाले तो इस बल्लेबाज ने 16 मैचों में 183.33 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए. इस दौरान दिनेश कार्तिक का एवरेज 55 जबकि बेस्ट स्कोर नाबाद 66 रन रहा. साथ ही उन्होंने 27 चौके और 22 छक्के लगाए. आईपीएल 2022 में अपने इस प्रदर्शन के दम पर दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया गया.


दीपक हुड्डा


दीपक हुड्डा आईपीएल 2022 में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2022 में दीपक हु्ड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की. आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा के आंकड़े पर नजर डालें तो इस बल्लेबाज ने 15 मैचों में दीपक हुड्डा ने 451 रन बनाए. साथ ही उन्होंने मिडिल ऑर्डर में लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम को बेहतर तरीके से संभाला. इस दौरान दीपक हुड्डा का एवरेज 32.21 जबकि स्ट्राइक रेट 136.6 का रहा. वहीं, आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा के बल्ले से 36 चौके और 18 छक्के निकले.


अर्शदीप सिंह


पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2022 सीजन में अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से कापी प्रभावित किया. आईपीएल 2022 सीजन में अर्शदीप सिंह ने 38.50 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किया. जबकि इस गेंदबाज की इकॉनमी रेट 7.70 की रही. वहीं, आईपीएल के अलावा एशिया कप 2022 में भी अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. खासकर, इस गेंदबाज ने डेथ ओवर में बॉलिंग करने की क्षमता से दिग्गजों को काफी प्रभावित किया.


ये भी पढ़ें-


Nagpur Pitch: जब 127 रन का टारगेट भी हासिल नहीं कर पाई थी टीम इंडिया, दहाई का अंक नहीं छू सके थे सात बल्लेबाज


Watch: युवराज के पिता के पास ट्रेनिंग लेने पहुंचे सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, चंडीगढ़ में खूब बहा रहे पसीना