T20 World Cup: टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे छोटा फॉर्मेट है. इस फॉर्मेट का महाकुंभ यानी टी20 विश्व कप (T20 World C) जल्द ही शुरु होने वाला है. इस बार के टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज़ अक्सर बड़ा स्कोर बनाने के चलते गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन फिर भी कुछ गेंदबाज़ विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं. हम आपको ऐसे ही गेंदबाज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप में अब तक सबसे ज़्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.


1 शाकिब अल हसन


इस लिस्ट में बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन नंबर वन पर आते हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप में अब तक कुल 31 मैच खेले हैं, जिसमें 41 विकेट अपने नाम लिए हैं. वहीं, शाकिब का बेस्ट 4/9 का है.


2 शाहिद अफरीदी


पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में नंबर 2 पर मौजूद हैं. शाहिद अफरीदी ने टी20 विश्व कप में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.25 की औसत से 39 विकेट लिए हैं.


3 लासिथ मलिंगा


पूर्व श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लासिथ मलिंगा मलिंगा अपनी सटीक यॉर्कर्स के लिए जाने जाते थे. मलिंगा ने टी20 विश्व कप में कुल 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 विश्व कप में उनकी इकॉनमी 7.34 की रही.


4 सईद अजमल


पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल अपनी जादूई गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने करियर में टी20 विश्व कप के कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.86 की औसत से 36 विकेट अपनी झोली में गिराए हैं.


5 अजंता मेंडिस


श्रीलंकाई गेंदबाज़ अजंता मेंडिस ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.02 की औसत से कुल 35 विकेट अपने नाम किए हैं.


6 उमर गुल


पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ उमर गुल ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 24 मैच खेले हैं. इस मैचों में उन्होंने 7.30 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 35 विकेट अपनी झोली में गिराए.


7 डेल स्टेन


पूर्व अफ्रीकी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ डेल स्टेन अपनी स्पीड, स्विंग और सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते थे. स्टेन अपने करियर में टी20 विश्व कप के कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है.


8 स्टुअर्ट ब्रॉड


इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 विकेट अपने नाम किए हैं.


9 ड्वेन ब्रावो


वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.81 की रही है.


10 रविचंद्रन अश्विन


भारतीय जादूई स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.26 की औसत से 26 विकेट अपने नाम किए हैं.  


 


ये भी पढ़ें: 


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप टीम में मोहम्मद शमी लेंगे जसप्रीत बुमराह की जगह, सिराज बन सकते हैं स्टैंडबाय प्लेयर


T20 World Cup 2022: कैसे टी20 विश्व कप जीतेगी टीम इंडिया? सामने आईं ये बड़ी कमज़ोरियां