T20 World Cup: चौके छक्कों से भरा खेल देखना किसे नहीं पसंद होता है. हर टीम चहाती हैं कि उसके बल्लेबाज़ अच्छा करें और टीम के खाते जमकर बाउंड्री जोड़े. टी20 विश्व कप की शुरुआत होने वाली है. खासकर टी20 क्रिकेट में काफी चौके छक्के देखने को मिलते हैं. हर टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी ज़रूर मौजूद होते हैं, जो छक्के और चौके लगाने की काबिलियत रखते है. अब शानदार छक्के और चौके देखने के लिए 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. आइए जानते हैं अब किन खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं.


1 क्रिस गेल


टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक छक्के चौके बरसाने के मामले मे क्रिस गेल नंबर पर आते हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप के कुल 33 मैचों में 78 चौके और 63 छक्के लगाए हैं.


2 महेला जयवर्धने


इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धेन आते हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप के कुल 31 मैचों में 111 चौके और 25 छक्के लगाए हैं. जयवर्धने अब तक टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.


3 रोहित शर्मा


रोहित शर्मा ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80 चौके और 31 छक्के लगाए हैं.


4 डेविड वॉर्नर


ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविन वॉर्नर छक्के और चौके लगाने में काफी माहिर हैं. अब तक उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 30 मैचों में 80 चौके और 31 छक्के लगाए हैं. वॉर्नर रोहित शर्मा के बराबर हैं (टी20 विश्व में छक्के लगाने के मामले में).


5 एबी डिविलियर्स


पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने टी20 विश्व कप में कुल 30 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 चौके और 30 छक्के लगाए हैं.


6 वॉटसन


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 चौके और 31 छक्के लगाए हैं.


7 युवराज सिंह


लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले युवराज सिंह भला इस लिस्ट में शुमार कैसे न हों. युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप में कुल 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 चौके और 33 छक्के लगाए हैं.


8 जॉस बटलर


इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जॉस बटलर ने अब टी20 विश्व कप में कुल 21 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 चौके और 26 छक्के बरसाए हैं.


9 ड्वेन ब्रावो


वेस्टइंडीज़ के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 35 चौके और 25 छक्के लगाए हैं.


10 जेपी डुमनी


पूर्व अफ्रीकी बल्लेबाज़ जेपी डुमनी ने अब तक टी20 विश्व कप में कुल 25 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 37 चौके और 23 छक्के निकले हैं.  


 


ये भी पढ़ें:


PAK vs ENG 2022: पाकिस्तानी टीम पर भड़के पूर्व दिग्गज, कहा- बिल्कुल बच्चों की टीम लग रही थी, इससे अच्छा तो अनफिट और मोटे मोटे खिलाड़ी खिला लो


T20 World Cup: इन गेंदबाज़ों ने 2007 से 2021 तक टी20 वर्ल्ड कप में में चटकाएं हैं सर्वाधिक विकेट, लिस्ट में भारतीय मौजूद