Theft At Yuvraj Singh Home: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बैटर युवराज सिंह के घर पर चोरों ने लंबा हाथ मारते हुए नगदी और ज्वेलरी पार कर दी है. युवराज के पंचकूला वाले घर से चोरी की वारदात सामने आई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर पर होने वाली चोरी हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों की सुरक्षा के बारे में चिंता पैदा करती है. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवी की मां ने बताया कि सितंबर, 2023 से वो गुड़गांव वाले घर पर थीं. फिर 5 अक्टूबर, 2023 को एमडीसी घर लौटने पर उन्हें पहली बार पता चला कि उनकी अल्मारी से कैश और ज्वेलरी गायब है. 


पूर्व बैटर की मां शबनम सिंह के मुताबिक, करीब 75,000 रुपये कैश और ज्वेलरी के कई आइटम बंद अल्मारी से चोरी हुए हैं. चोरी का शक घर में काम करने वाले दो पुराने सदस्यों पर हैं, जिन्होंने दिवाली के वक़्त अचानक काम छोड़ दिया था. पुलिस मामल दर्ज कर जांच में जुट गई है.


SHO मनसा देवी ने जांच करने और मीडिया से बात करने को लेकर कहा, "अगर हम मीडिया को सारी चीज़ें बता देंगे, तो फिर हम चोरों को कैसे पकड़ पाएंगे."


सौरव गांगुली के घर भी हुई थी चोरी 


बता दें कि हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के घर से भी चोरी की वारदात सामने आई थी, जहां घर से दादा का मोबाइल चोरी हो गया था. जिस वक़्त गांगुली के घर पर कुछ काम चल रहा था, तभी दादा का मोबाइल चोरी हुआ था. दादा के पर काम कर रहे लोग शक के घेरे में आए थे.


वर्ल्ड कप विनिंग प्लेयर हैं युवराज  


बता दें कि युवराज सिंह भारत के वर्ल्ड कप विनिंग खिलाड़ी हैं. युवराज 2011 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जब टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. इसी दौरान युवराज सिंह को अपने ट्यूमर के बारे में भी पता चला था. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: तीसरे दिन क्यों हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी? यहां जानिए वजह