IND vs ENG 3rd Test Day 3:  भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में ऐसा किया गया. 


दत्ताजीराव गायकवाड़ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान थे और उनके नाम टीम इंडिया के सबसे उम्रदराज क्रिकेट होने का रिकॉर्ड भी था. पूर्व कप्तान का बीते मंगलवार (13 फरवरी) को निधन हो गया था.






बीसीसीआई ने आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात जानकारी देते हुए लिखा, "भारतीय टीम पूर्व कप्तान और भारत के सबसे उम्रदराज टेस्ट क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में बांह पर काली पट्टी बांधेगी."


बता दें कि दत्ताजीराव गायकवाड़ ने भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट मैच खेले थे. पूर्व कप्तान ने 1952 से 1961 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. 


वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे टेस्ट की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 445 रनों पर ऑलआउट हुई थी. इस दौरान टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी 131 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 112 रन स्कोर किए थे. 


फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड ने बैजबॉल अंदाज़ में खेलते हुए मुकाबले का तीसरा दिन खत्म होने तक 35 ओवर में 207/2 रन बोर्ड पर लगा लिए थे. इस दौरान बेन डकेट ने नाबाद रहते हुए अपना शतक पूरा कर लिया था. गौरतलब है भारतीय टीम दूसरे ही दिन ऑलआउट हुई थी. फिर उसके बाद इंग्लैंड ने अपना ताबड़तोड़ अंदाज़ दिखाया. 


 


ये भी पढे़ं...


IND vs ENG: क्या तीसरे टेस्ट में अश्विन की जगह खेल सकता है दूसरा खिलाड़ी? जानें क्या है ICC का नियम