World Cup Super League Points Table: आगामी 50 ओवर वर्ल्ड कप साल 2023 (World Cup 2023) में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत करेगा. दरअसल, भारत इससे पहले साल 1987, 1996 और 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुका है. इस तरह चौथी बार 50 ओवर वर्ल्ड कप की मेजाबानी भारत करेगा. इससे पहले जब साल 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हुआ था, तब महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.


टॉप-8 टीमें सीधे क्वालीफाई करेगी


वहीं, अगले साल 2023 वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी. साथ ही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की टॉप-8 टीमें आगामी वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी. अगर मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो साल 2019 की चैपिंयन इंग्लैंड पहले जबकि ऑस्ट्रेलिया 8वें नंबर पर है. इंग्लैंड 18 मैचों के बाद 125 प्वाइंट्स के बाद टॉप पर है.






प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड टॉप पर, भारत 7वें नंबर पर


वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League) की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम 7वें नंबर पर है. भारत के 12 मैचों में 79 प्वाइंट्स हैं. वहीं, साल 1996 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर चुकी श्रीलंका (Sri Lanka) फिलहाल 10वें नंबर पर है. दरअसल, अगर भारतीय टीम टॉप-8 में खत्म नहीं कर पाती है तो फिर टॉप-7 टीमों के अलावा भारतीय टीम क्वालीफाई करेगी, ऐसा इसलिए क्योंकि भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. बहरहाल, टॉप-8 टीमों की बाक करें तो इंग्लैंड के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, भारत और ऑस्ट्रेलिया शामिल है.


ये भी पढ़ें-


Sourav Ganguly और Jay Shah का कार्यकाल बढ़ाने के लिए अपने संविधान में संशोधन चाहता है BCCI, सुप्रीम कोर्ट में की तत्काल सुनवाई की मांग


West Indies सीरीज में आराम के बाद फॉर्म में वापसी कर पाएंगे विराट कोहली? पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया जवाब