Monty Panesar on Virat Kohli: इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पानेसर (Monty Panesar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म होने के बावजूद टीम में बने रहने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि BCCI स्पान्सरशिप के घटने के डर से विराट कोहली को ड्रॉप करने में हिचकिचा रही है. पानेसर ने इस दौरान विराट की तुलना फुलबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) से भी की है.


टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में पानेसर कहते हैं, 'यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह है. जब भी रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं तो हर कोई फुटबॉल देखता है. जब कभी टाइगर वुड्स गोल्फ टूर्नामेंट में होते हैं तो हम सब देखना चाहते हैं. यह मायने नहीं रखता कि वह जीतते हैं या हारते हैं. विराट कोहली भी वैसे ही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है और उन्हें काफी सारा अट्रैक्शन मिलता है.'


पानेसर कहते हैं, 'यह बड़ा सवाल है कि क्या BCCI स्पॉन्सर्स को खुश रखने के लिए विराट कोहली को खिलाने के दबाव में है? फिर चाहे विराट कैसा भी प्रदर्शन करें? वह विराट कोहली को ड्रॉप नहीं कर सकते हैं क्योंकि इससे उन्हें बड़ी स्पॉन्सरशिप खोनी पड़ सकती है.'


साल 2019 में कोहली ने लगाया था आखिरी शतक 
विराट कोहली ने साल 2020 से लेकर अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें वह महज 27.25 की औसत से 872 रन बना पाए हैं. इस दौरान वह केवल 6 अर्धशतक जड़ सके हैं. वनडे में भी विराट का यही हाल है. साल 2020 से लेकर अब तक विराट ने 18 वनडे मैचों में 39 की औसत से 702 रन बनाए हैं. यहां भी वह कोई शतक नहीं जड़ सके हैं. टी20 इंटरनेशन में विराट थोड़े बेहतर हैं. 2020 से अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल में वह 42.18 की औसत से 675 रन बना चुके हैं. हालांकि यहां भी वह कोई शतक नहीं जड़ सके हैं.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा


Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट