Biggest Six Of MLC 2023: इन दिनों अमेरिका में खेले जा रहे मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. ब्रावो हाल ही में खेले गए आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच के रूप में दिखाई दिए थे. लेकिन यहां मेजर लीग क्रिकेट में वे अपनी बल्लेबाज़ी से गर्दा उड़ाते हुए दिख रहे हैं. उन्होने लीग का सबसे लंबा छक्का लगा दिया है.


ब्रावो के इस सबसे लंबे छक्के का वीडियो मेजर लीग क्रिकेट के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. ब्रावो ने यह छक्का वाशिंगटन फ्रीडम के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया के उपर जड़ा. नॉर्किया ने यह गेंद 143.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी. यह छक्का दूसरी पारी के 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाया. इस छक्के की लंबाई 106 मीटर थी. इस वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया, “टू द मून!” आगे लिखा गया, “ड्वेन ब्रावो ने लगाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा छक्का!”


रनों का पीछा करते हुए ब्रावो ने 39 गेंदों में 76* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ब्रावो की इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. ब्रावो ने अपनी इस पारी की शुरुआत बड़ी ही धीमी की थी. शुरुआती 18 गेंदों में उन्होंने महज़ 10 रन बनाए थे. इसके बाद ब्रावो ने छक्के चौकों की बरसात कर दी. 






मैच नहीं जीत सकी टेक्सास सुपर किंग्स 


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 50 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के लगाकर 80 रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना सकी. ब्रावो की शानदार पारी टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकी. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB को अब तक क्यों नसीब नहीं हुआ आईपीएल खिताब? युजवेंद्र चहल ने दिया बेहद ही दिलचस्प जवाब