AUS vs SA World Cup 2023 Semi-Final: दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का सपना पूरा नहीं कर पाई. सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे रोमांचक अंदाज में तीन विकेट से पीट दिया. पहली पारी में उस पर मौसम और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहर बरपाया. फिर दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने उन्हें शुरुआत में ही सबसे ज्यादा नुकसान दे डाला. इन सब के बावजूद प्रोटियाज टीम ने आखिरी तक टक्कर दी लेकिन उसे यह मुकाबला गंवाना ही पड़ा.


दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिलर की शतक की बदौलत 212 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 48वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस करीबी शिकस्त के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवुमा निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा यहां पढ़ें...


'दोनों पारियों में हमारी शुरुआत टर्निंग पॉइंट रही'
बवुमा ने कहा, 'इस मैच से जुड़ी चीजों को फिलहाल शब्दों में बयां करना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया को बधाई देता हूं. फाइनल के लिए उन्हें ऑल दी बेस्ट. वे इस मुकाबले में ज्यादातर समय तक हावी रहे. वे इस जीत के काबिल थे. यह एक डॉग फाइट थी. आखिरी तक हार न मानने का हमारा कैरेक्टर सामने आया. लेकिन दोनों पारियों की शुरुआत में हमने जो प्रदर्शन किया वह बहुत खराब था और वही मैच का टर्निंग पॉइंट भी था.'


मौसम की विषमताओं पर क्या बोले बवुमा?
बवुमा ने कहा, 'मौसम और विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण भयावह थे. हमने इन दोनों से लड़ने की कोशिश की लेकिन वे दबाव बनाने में कामयाब रहे. एक वक्त हम मोमेंटम हासिल कर रहे थे लेकिन क्लासेन आउट हो गए. वह आखिरी में विध्वंसक साबित हो सकते थे. हालांकि डेविड मिलर ने बताया कि एक खिलाड़ी के तौर पर वह क्या कुछ कर सकते हैं.'


अपने गेंदबाजों के लिए क्या कुछ कहा?
बवुमा ने कहा, 'हमें शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी. हालांकि बाद में हमने वापसी की. शम्सी लाजवाब रहे. हमने अच्छी टक्कर दी लेकिन बहुत कुछ सही करने की जरूरत थी. हमें कुछ मुश्किल मौके मिले लेकिन हमने वे गंवा दिए. कोएत्जी युवा लड़ाके हैं. स्मिथ का विकेट लेकर उन्होंने हमें मैच में बनाए रखा.'


यह भी पढ़ें...


Mohammed Shami: विल यंग के स्टम्प उड़ाने से लेकर सेमीफाइनल में कीवियों को समेटने तक, वर्ल्ड कप 2023 ने ऐसे बना दिया मोहम्मद शमी को देश का हीरो