Sanju Samson India vs South Africa: भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ वनडे में कमाल की पारी खेली. उन्होंने नाबाद 86 रन बनाए. संजू लम्बे समय तक नजरअंदाज किए गए. लेकिन उन्हें जब भी मौका मिला फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरे. संजू को टी20 विश्वकप 2022 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई. लेकिन उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की तरह अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को जवाब दिया. 


संजू ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ वनडे में 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 86 रन बनाए. उनकी इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. अहम बात यह रही कि उन्होंने पारी के आखिरी ओवर से 20 रन बटोरे. सैमसन की इस मैच में 136.51 की स्ट्राइक रेट रही. उन्होंने इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था. सैमसन ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए 54 रन बनाए थे.


गौरतलब है कि संजू ने टीम इंडिया के लिए जुलाई 2015 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने अभी तक सिर्फ 16 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 296 रन बनाए. वे 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. संजू ने वनडे फॉर्मेट में 262 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में दो अर्धशतक लगाए हैं. उनका घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. सैमसन ने फर्स्ट क्लास मैचों की 91 पारियों में 3162 रन बनाए हैं. इस दौरान 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. संजू ने लिस्ट ए के 112 मैचों में 2946 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 212 रन रहा है.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी


Team India को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पूरा किया जीत का अर्धशतक, टॉप 5 में बनाई जगह