Team India Record 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में हार गई थी. उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अगर फाइनल मैच को छोड़कर टीम इंडिया का ओवर ऑल रिकॉर्ड देखें तो वह शानदार रहा. ऑस्ट्रेलिया भले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गई, लेकिन वह सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया से पीछे ही रही. भारतीय टीम ने लगातार दूसरे साल यह कारनामा किया है.


भारत ने 2023 में सबसे ज्यादा मैच जीते. उसने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान समेत तमाम टीमों को पीछे छोड़ दिया. टीम इंडिया ने इस साल कुल 66 मैच खेले. इस दौरान 45 मुकाबलों में जीत दर्ज की. भारतीय टीम को 17 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. वहीं 2 मुकाबले ड्रॉ हुए. भारतीय टीम 2022 में भी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम रही थी. टीम इंडिया ने 2022 में 46 मैच जीते थे.


न्यूजीलैंड की टीम 2023 में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर रही. उसने कुल 61 मैच खेले और इस दौरान 29 मुकाबलों में जीत दर्ज की. उसे 27 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. युगांडा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है. उसने 43 मैच खेलते हुए 24 में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को 16 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने एक कैलेंडर ईयर में चार बार 35 या इससे ज्याद मैच जीते हैं. भारत ने 2018 और 2019 में 35-35 मैच जीते थे. इससे पहले 2017 में 37 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने 2022 में 46 मैच और 2023 में 45 मैच जीते. टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शुभमन गिल टॉप पर रहे. वहीं विराट कोहली दूसरे नंबर पर रहे. 


यह भी पढ़ें : IND vs SA: शार्दुल ठाकुर की चोट को लेकर मिली राहत भरी खबर, पढ़ें मैदान पर कब से होगी वापसी