IND vs AUS ODI Series: भारत और ऑस्ट्रलिया की टीमें आज (22 मार्च) तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने है. अगर यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो वह वनडे सीरीज तो अपने नाम कर ही लेगी, इसके साथ ही वह बीते चार साल में पहली ऐसी टीम होगी, जो भारत को उसी के घरेलू मैदान में वनडे सीरीज में मात देगी.


दरअसल, पिछले चार साल से टीम इंडिया ने भारत में खेली गई एक भी वनडे सीरीज नहीं गंवाई है. इस दौरान 8 वनडे सीरीज खेली गईं और सभी श्रृंखलाओं में भारतीय टीम ने बाजी मारी. ऐसे में इस बार ऑस्ट्रेलिया के पास भारतीय टीम के अपने घरेलू मैदानों पर जीत के इस सिलसिले को तोड़ने का मौका होगा.


4 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही गंवाई थी सीरीज
भारतीय टीम ने अपने घरेलू मैदानों पर आखिरी बार मार्च 2019 में वनडे सीरीज गंवाई थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत को पटखनी दी थी. पांच मैचों की उस वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते थे लेकिन इसके बाद कंगारू टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बैक टू बैक तीनों मुकाबले जीतते हुए भारतीय टीम को सीरीज मे शिकस्त दी थी.


क्या भारतीय टीम बरकरार रख पाएगी जीत का सिलसिला?
भारतीय टीम में घरेलू मैदानों पर 4 साल से वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला बरकरार रखने की काबिलियत है. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज के पिछले मैच में जरूर उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था लेकिन टीम इंडिया वापसी करने में सक्षम है. टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन है और उसके पास कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं, ऐसे में वह निश्चित तौर पर घर में अपना यह जीत का रिकॉर्ड बरकरार रख सकती है.


क्या ऑस्ट्रेलिया तोड़ देगी टीम इंडिया का गुमान?
यह भी संभव है. जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को पिछल मुकाबले में बुरी तरह हराया था, उससे कंगारू खिलाड़ी आत्मविश्वास से लबरेज़ होंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अच्छा संतुलन है. इस टीम में ऑलराउंडर्स की भरमार है जो किसी भी परिस्थिति में मैच की दशा और दिशा पलट सकते हैं. कुल मिलाकर आज का मुकाबला बेहद टक्कर का रहने वाला है.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd ODI: चेपॉक में खेला जाएगा निर्णायक मुकाबला, यहां टीम इंडिया से बेहतर रहा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड