IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज (22 मार्च) चेपॉक में खेले जाने वाले वनडे मुकाबले में स्टीव स्मिथ और केएल राहुल के पास बड़ी उपलब्धियां हासिल करने का मौका होगा. इस मुकाबले में स्टीव स्मिथ जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं, वहीं केएल राहुल भी भारतीय टीम के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.


ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं सबसे तेज 5000 रन 
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज पांच हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है. वॉर्नर ने 115 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया था. यहां दूसरे पायदान पर आरोन फिंच हैं. फिंच ने 126 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. स्टीव स्मिथ के पास भी 126 पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने का मौका है.


स्टीव स्मिथ ने अब तक 141 वनडे मैचों की 125 पारियों में 4939 रन बनाए हैं. वह पांच हजार रन से महज 61 रन दूर हैं. स्टीव स्मिथ ने अपने वनडे करियर में 44.90 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 29 अर्धशतक भी जड़े हैं.


भारत के लिए शिखर धवन ने पूरे किए हैं सबसे तेज 2000 रन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने महज 48 पारियों में दो हजार वनडे रन जड़ दिए थे. वह इस मामले में टॉप पर काबिज हैं. उनके बाद नवजोत सिंह सिद्धु (52 पारियां) और सौरव गांगुली (52 पारियां) का नंबर आता है. केएल राहुल भी 52वीं पारी में यह आंकड़ा पार कर सकते हैं.


केएल राहुल ने अब तक 53 वनडे मैच खेले हैं. यहां 51 पारियों में वह 1954 रन जड़े चुके हैं. यानी वह दो हजार रन से महज 46 रन दूर हैं. केएल राहुल ने अपनी इन 51 पारियों में 45.44 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं.


यह भी पढ़ें...


Team India's ODIs Stats: वनडे क्रिकेट इतिहास में महज 6 बार 10 विकेट से हारी है भारतीय टीम, जानें कब-कब मिली ऐसी शर्मनाक हार