Team India Schedule In T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से हो रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़त 9 जून को होगी. भारतीय टीम अपने तीसरे मैच में अमेरिका के सामने होगी. भारत और अमेरिका की टीमें 12 जून को आमने-सामने होगी. टीम इंडिया के ग्रुप स्टेज मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होंगे, लेकिन स्थानीय समय के अनुसार मैच दिन में खेला जाएगा.


भारत और कैरेबियन समय में है 9 घंटे 30 मिनट का अंतर...


दरअसल, भारत और अमेरिका समेत वेस्टइंडीज के स्थानीय समय में 9 घंटे और 30 मिनट का अंतर है. साथ ही वेस्टइंडीज का समय भारतीय उप-महाद्वीप की तुलना में साढ़े 9 घंटे पीछे है. उदाहरण के लिए अगर भारतीय समयनुसार रात 8 बजे मैच शुरू होगा तो उस वक्त स्थानीय समयनुसार दिन के 10.30 बज रहे होंगे. इस तरह टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मुकाबले भले ही भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू हो, लेकिन स्थानीय समयनुसार 10.30 बजे सुबह का वक्त होगा.


इन मैदानों पर खेलेगी टीम इंडिया...


भारतीय टीम अपने चौथे मैच में कनाडा के सामने होगी. भारत और कनाडा के बीच मुकाबला 15 जून को खेला जाएगा. टीम इंडिया आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ न्यूयॉर्क स्थित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. लेकिन कनाडा के खिलाफ सेन्ट्रल ब्रोवार्ड पार्क एंड काउंटी स्टेडियम में खेलेगी. सेन्ट्रल ब्रोवार्ड पार्क एंड काउंटी स्टेडियम अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित है. इससे पहले टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच वॉर्म अप मैच 1 जून को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024 का चैंपियन कौन होगा? भारत समेत इन 4 टीमों पर जय शाह ने लगाया दांव


हार्दिक पांड्या को दबाव में T20 World Cup के लिए चुना गया? जानें जय शाह ने क्या दिया जवाब