Team India Next Match: टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज रविवार (3 दिसंबर) को संपन्न हो गई. अब यह टीम पूरे 6 दिन के लिए रेस्ट पर होगी. यानी इस हफ्ते अब भारतीय टीम का कोई मुकाबला नहीं होना है. हालांकि 6 दिन के इस आराम के ठीक बाद टीम इंडिया लगातार एक्शन में होगी. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगी, जहां वह तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.


कब होगा टीम इंडिया का अगला मैच?
टीम इंडिया अब 10 दिसंबर को मैदान में नजर आएगी. इस दिन वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलेगी. यह मुकाबला डरबन शहर में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया बैक टू बैक एक-एक दिन के ब्रेक के साथ दो टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को 5 दिन का रेस्ट मिलेगा और फिर टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी.


भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पहला टी20: डरबन में 10 दिसंबर को शाम 7.30 बजे से
दूसरा टी20: केबेराह में 12 दिसंबर को रात 8.30 बजे से
तीसरा टी20: जोहानिसबर्ग में 14 दिसंबर को रात 8.30 बजे से


पहला वनडे: जोहानिसबर्ग में 17 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से
दूसरा वनडे: केबेराह में 19 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से
तीसरा वनडे: पार्ल में 21 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से


पहला टेस्ट: सेंचुरियन में 26 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे से
दूसरा टेस्ट: केप टाउन में 3 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से


कब और कहां देखें मुकाबले?
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के सभी मुकाबल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्स के अलग-अलग चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किए जाएंगे. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉट स्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.


दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया की स्क्वाड


टी20 स्क्वाड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.


वनडे स्क्वाड: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.


टेस्ट स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS: फिर से खेला जाएगा 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल? ऑस्ट्रेलिया की बेईमानी की वजह से ICC ने लिया फैसला? जानें वायरल दावों का सच