IPL: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में किया जाएगा. इस बार के आईपीएल ऑक्शन में कई देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये खर्च करने के लिए तैयार है, लेकिन इसी बीच कई बड़े खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो अनसोल्ड भी रह सकते हैं. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. आइए, हम आपको अपने इस आर्टिकल में ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस बार के आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.


स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर रजिस्टर कराया है. आईपीएल में स्टीव स्मिथ ने कुल 103 मैच खेले हैं, और 2,485 रन बनाए हैं, लेकिन पिछले दो सीज़न से उन्होंने आईपीएल नहीं खेला है. उन्हें आईपीएल 2021 ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में लिया था, लेकिन वह 8 मैचों में सिर्फ 152 रन बना पाए थे. इसके अलावा हाल ही में वर्ल्ड कप और फिर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान उनका अनसोल्ड रहना तय लग रहा है.


हर्षल पटेल - भारत


पिछले कुछ सीजन से आरसीबी के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बन चुके हर्षल पटेल को इस बार उनकी टीम ने रिलीज कर दिया है. हर्षल ने कुछ सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था, लेकिन पिछले कुछ सीज़न में फ्लॉप साबित हुए हैं. इस बार के आईपीएल ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है, लेकिन उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं है.


केधार जाधव - भारत


इस लिस्ट में केधार जाधव का नाम भी शामिल है, जो आखिरी बार आरसीबी के लिए आईपीएल खेले थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. केधार जाधव ने आईपीएल के अलावा कहीं और क्रिकेट खेला भी नहीं है, लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन में खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर रजिस्टर कराया है. ऐसे में उनका भी इस बार के ऑक्शन में अनसोल्ड रहना तय लग रहा है.


सीन एबॉट - ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज ने भी आईपीएल में अपना रजिस्ट्रेशन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर किया है. हालांकि, यह वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रहे थे, और उसके बाद हुई टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. ऐसे में आईपीएल 2024 के ऑक्शन में सीन एबॉट भी अनसोल्ड रह सकते हैं.


रासी वैन डेर डुसेन - साउथ अफ्रीका


साउथ अफ्रीका के इस मध्यक्रम बल्लेबाज ने हाल ही में हुए वनडे वर्ल्ड कप में कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली थी, लेकिन वह अपने पिछलेे आईपीएल सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, जिसके कारण उनकी टीम को कई मैच गंवाने पड़े थे. इस बार के आईपीएल ऑक्शन में रासी वैन डेर डुसैन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये का है. लिहाजा, हमें नहीं लगता कि कोई भी टीम उनके पीछे जाएगी.


एंजेलो मैथ्यूज - श्रीलंका


श्रीलंका के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का वनडे वर्ल्ड कप के दौरान काफी फेमस हुआ था, क्योंकि वह बांग्लादेश के खिलाफ टाइम्ड आउट होने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे. मैथ्यूज ने भी 2 करोड़ रुपये में अपना नाम आईपीएल 2024 के ऑक्शन में रजिस्टर कराया है. हालांकि, मैथ्यूज एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. इस कारण मैथ्यूज भी अनसोल्ड रह सकते हैं.


क्रिस जॉर्डन - इंग्लैंड


इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर मुंबई इंडियंस तक कई टीमों के साथ आईपीएल खेला है, लेकिन हर टीम को उनकी गेंदबाजी से एक ही दिक्कत रहती है, और वो है उनका काफी ज्यादा इकोनॉमी रेट. वह हर ओवर में काफी ज्यादा रन खर्च कर देते हैं, और टी20 फॉर्मेट में उसका काफी नुकसान होता है. इस बार भी जॉर्डन ने 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज रखी है, लेकिन उनके अनसोल्ड रहने की पूरी उम्मीद की जा रही है.


डेविड मलान - इंग्लैंड


इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान ने भी इस आईपीएल ऑक्शन में अपने आपको 1.5 करोड़ रुपये में रजिस्टर कराया है, लेकिन उनके भी अनसोल्ड रहने की पूरी संभावना है. डेविड मलान वर्ल्ड कप से पहले अच्छे फॉर्म में थे, लेकिन भारतीय पिचों पर खेले गए वर्ल्ड कप में उनका बल्ला नहीं चल पाया था, इसलिए शायद उन्हें कोई भी टीम नहीं खरीदेगी.


कोरी एंडरसन - न्यूज़ीलैंड


न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने भी आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए अपना नाम 1.5 करोड़ रुपये की बेस प्राइज पर रजिस्टर कराया है, लेकिन उनके मौजूदा गेम और प्रदर्शन को देखते हुए उनका भी आईपीएल में अनसोल्ड रहना तय लग रहा है.


मार्टिन गुप्टिल - न्यूज़ीलैंड


न्यूज़ीलैंड के ओपनिंग और दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने भी 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइज पर अपना नाम आईपीएल 2024 के ऑक्शन में रजिस्टर कराया है, लेकिन उन्होंने पिछले काफी महीनों से ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए उनका भी इस आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहना लगभग पक्का माना जा रहा है.


यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को नीलामी में मिल सकती है 10 करोड़ से ज्यादा की रकम, हर टीम लगा सकती है बोली