Team India Head Coach: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार (17 दिसंबर) से शुरू हो रही वनडे सीरीज में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच नहीं होंगे. इस दौरान वह भारतीय टेस्ट स्क्वाड से जुड़े रहेंगे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारियों को पुख्ता करेंगे. खास बात यह भी है कि राहुल द्रविड़ की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कोचिंग का जिम्मा संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण भी इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया को गाइड करते नहीं दिखेंगे. इस एकदिवसीय सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए पूरा नया कोचिंग स्टाफ मुहैया कराया है.


बीसीसीआई ने शनिवार को एक प्रेस रिलीज में बताया, 'भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़, बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप टेस्ट स्क्वाड से जुड़ेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज और तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड मैच की तैयारियों को देखेंगे.'


टेस्ट सीरीज से पहले होगा इंट्रा स्क्वाड मैच
भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में उतरेगी. इससे पहले 20 दिसंबर से टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड के बीच ही तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वाड गेम होगा. यह मैच टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अभ्यास मैच की तरह होगा. भारतीय टेस्ट स्क्वाड के सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुके हैं.


वनडे सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का हेड कोच?
बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है, 'दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को इंडिया-ए का कोचिंग स्टाफ मदद करेगा. इसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और फील्डिंग कोच अजय रात्रा होंगे.' बता दें कि यह तीनों दक्षिण अफ्रीका में ही हैं. हाल ही में इंडिया-ए बनाम दक्षिण अफ्रीका-ए फर्स्ट क्लास मैच के लिए यह दक्षिण अफ्रीका आए हुए थे.


यह भी पढ़ें...


Chetan Sakariya: संदिग्ध बॉलिंग एक्शन की लिस्ट में आ गया था चेतन सकारिया का नाम, BCCI ने बाद में सुधारी गलती