Suspect Bowling Action List: IPL 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन से पहले BCCI की एक लिस्ट ने कुछ देर के लिए हड़कंप मचा दिया. यह लिस्ट संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाले खिलाड़ियों की थी. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स से हाल ही में रिलीज किए गए चेतन सकारिया का भी नाम था. यहां युवा तेज गेंदबाज चेतन का नाम आना चौंकाने वाला था. ऐसे में जब इस लिस्ट पर सवाल उठे और बीसीसीआई ने क्रॉस चेक किया तो बाद में स्थिति साफ हुई.


दरअसल, बोर्ड को एक जैसे नाम के कारण भ्रम हुआ. कर्नाटक के चेतन नाम के एक गेंदबाज की जगह सौराष्ट्र के चेतन सकारिया का नाम लिस्ट में चढ़ गया. बाद में बीसीसीआई ने अपनी यह गलती सुधारी और चेतन सकारिया का नाम लिस्ट में से हटाया.


सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने इस लिस्ट में हुई चूक पर बताया, 'यह एक तरह की गलतफहमी थी. संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए चेतन को कभी नहीं बुलाया गया. वह उस सूची में नहीं है. वहां कर्नाटक के एक गेंदबाज का नाम होना चाहिए था. आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है."


चेतन सकारिया पिछले आईपीएल सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे. हालांकि इस बार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में वह रोस्टर में 27वें पायदान पर होंगे. उनकी बेस प्राइस 50 लाख है.


संदिग्ध गेंदबाजों की लिस्ट
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के तनुश कोटियन, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के रोहन कुन्नुमल, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के चिराग गांधी, केरल क्रिकेट एसोसिएशन के सलमान निज़ार, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के सौरभ दुबे, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अर्पित गुलेरिया और कर्नाटक के चेतन का नाम संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन वाली लिस्ट में शामिल है. हालांकि इन गेंदबाजों पर अभी प्रतिबंध नहीं लगा है. इनके अलावा, कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के मनीष पांडे और केएल श्रीजीत को गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya MI Captain: मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर क्यों हार्दिक पांड्या को चुना कप्तान? यहां मिल जाएगा जवाब