नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. जिसमें एडिलेड पर पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत वापस लौट आए हैं. हालांकि विराट कोहली जल्द ही पिता बनने वाले हैं, इसलिए वह पैटर्नल लीव पर भारत वापस लौटे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया से निकलने से पहले उन्होंने अपने टीम मेट्स के साथ आगे के टेस्ट मैचों को लेकर एक मीटिंग की है. जिस दौरान उन्होंने टीम के शीर्ष तीन खिलाड़ियों पर टीम की जिम्मेदारी सौंपी है.


भारत लौटे कोहली


कोहली जनवरी में अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने पहले ही बीसीसीआई से पैटर्नल लीव के लिए संपर्क किया था. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को विराट की बहुत ज्यादा जरूरत थी, वहीं भारत लौटने से पहले विराट ने टीम के तीन साथियों के साथ अजिंक्या रहाणे को शेष तीन टेस्ट मैचों में टीम की अगुवाई करने का मौका दिया है.


बॉक्सिंग डे पर होगी दूसरे टेस्ट की शुरुआत


पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद अब भारतीय टीम मेलबोर्न में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे पर दूसरे टेस्ट की शुरुआत करेगी. जिसके लिए विराट ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देने और सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर बेहतर प्रदर्शन के लिए कहा है. बता दें कि भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा इन दिनों सिडनी में क्वारंटीन में हैं.


दूसरे टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद


भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में 74 रन बनाए थे जो दोनों टीमों की ओर से किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. वहीं भारतीय खिलाड़ी अपनी दूसरी पारी में कमाल नहीं कर पाए और 36 रन के स्कोर पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. जिससे ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. वहीं मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट पर भारतीय टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.


इसे भी पढ़ेंः
BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में


AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह