इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे ले लिए है. इस बात की जानकारी खुद चहल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी धनश्री के साथ शादी की एक तस्वीर को शेयर करते हुए दी. बता दें कि दोनों ने इसी साल सगाई की थी.


चहल की फोटो शेयर होते ही सोशल माडिया पर वायरल हो गई. इसके बाद उनके फैन्स के साथ-साथ बीसीसीआई और चहल की टीम आरसीबी ने भी उन्हें बधाई दी है. चहल की पत्नी धनश्री एक फेमस यूट्यूबर हैं और यूट्यूब पर अपने डांस के वीडियोज शेयर करती रहती है. डांसर होने के साथ ही वो एक बहुत ही अच्छी कोरियोग्राफर भी है.


 

 

BCCI ने बधाई दी


यजुवेंद्र चहल की शादी की खबर सामने आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने दोनों को ट्विटर पर बधाई दी और लिखा कि , 'आप दोनों जिंदगीभर खुश रहें.'


 

RCB  ने भी चहल को दी बधाई


 बीसीसीआई के साथ ही चहल की टीम आरसीबी ने नए जोड़े को बधाई दी और लिखा कि RCB ने भी, 'युजी कॉट एंड बोल्ड धनश्री. दोनों को पार्टनरशिप की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'


 Bigg Boss 14 में गईं Sonali Phogat को सगी बहन ने क्यों दी जान से मारने की धमकी ?


टीवी एक्टर मोहित मलिक और एक्ट्रेस अदिति मलिक 10 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स, ऐसे व्यक्त की ख़ुशी