Team India record In Bengaluru: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज (3 दिसंबर) पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाना है. यहां के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7 बजे मैच शुरू होगा. टीम इंडिया इस टी20 सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. वह 3-1 की अजेय बढ़त के साथ मैदान में होगी. मैच में पलड़ा भी टीम इंडिया का ही हावी नजर आ रहा है. हालांकि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया को भारी दिखा रहे हैं.


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक कोई टी20 मुकाबला नहीं गंवाया है. कंगारू टीम ने यहां दो मुकाबले खेले हैं और दोनों मुकाबलों में उसे जीत मिली है. यानी ऑस्ट्रेलिया का जीत का प्रतिशत यहां 100 रहा है. उधर, भारतीय टीम ने यहां खेले 6 टी20 मुकाबलों में महज दो मुकाबले जीते हैं. इस मैदान पर उसे तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है. यानी भारतीय टीम का इस मैदान पर जीत का प्रतिशत महज 33 रहा है.


बेंगलुरु में पहले भी टकरा चुके हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया
बेंगलुरु के इस मैदान पर टी20 क्रिकेट में पहले भी भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ चुके हैं. फरवरी 2019 में हुए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से टीम इंडिया को पटखनी दी थी. तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 190 रन जड़े थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के शतक की बदौलत दो गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.


भारत को यहां पाकिस्तान ने भी हराया
टीम इंडिया यहां ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से भी हारी है. वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश को उसने मात दी है. इस मैदान पर टीम इंडिया के मैचों से जुड़ी रोचक बात यह है कि भारतीय टीम ने यहां अपने सभी मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी की है. खास बात यह भी है कि इस मैदान पर टी20 में पहले बल्लेबाजी कर मैच जीतने का रिकॉर्ड सिर्फ भारत के नाम है.


यहां संपन्न हुए सात मैचों में केवल दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है और दोनों बार यह जीत भारतीय टीम के हिस्से ही आई है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के नाम है. फरवरी 2017 में हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 5th T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले में बारिश के कितने आसार? जानें मौसम की लेटेस्ट अपडेट