IND vs AUS 5th T20I Weather: देश के कई हिस्सों में फिलहाल बारिश हो रही है. पिछले चार-पांच दिनों से यह दौर जारी है. आज भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है. लेकिन अच्छी बात यह है कि आज जहां भारत-ऑस्ट्रेलया का मुकाबला खेला जाना है, वहां बारिश के कोई आसार नहीं है. यानी क्रिकेट फैंस बिना रुकावट के मैच का मजा ले सकेंगे.
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (3 दिसंबर) खेला जाएगा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. शाम 7 बजे यह मुकाबला शुरू होगा.


भारतीय टीम इस सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है. वह पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त लिए हुए है. सीरीज के पहले मुकाबले में उसने एक गेंद बाकी रहते ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला टीम इंडिया ने आसानी से जीता था. तीसरे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक जड़ भारत से जीत छीन ली थी. वहीं, चौथे मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर आसानी से कंगारुओं को पटखनी दे डाली.


ऐसा रहेगा आज बेंगलुरु का मौसम
मैच के दौरान बेंगलुरु में तापमान 18 से 22 डिग्री के बीच बना रहेगा. आसमान पूरी तरह से बादलों से ढका रहेगा. तीन प्रतिशत बारिश की भी संभावना है लेकिन यह बहुत ही कम है. मौसम में 83% नमी बनी रहेगी. ओस भी गिरेगी. तापमान के 19 डिग्री से कम होते ही ओस गिरना शुरू हो जाएगी. बेंगलुरु की पिच वैसे बल्लेबाजों के ज्यादा मददगार रहती है लेकिन मौसम को देखते हुए जब तक ओस नहीं गिरती है तब तक तेज गेंदबाजों को भी कुछ मदद मिल सकती है.


कहां देखें यह मुकाबला?
भारत-ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला 'स्पोर्ट्स-18' और 'कलर्स सिनेप्लेक्स' टीवी चैनल्स पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी.


यह भी पढ़ें...


WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग की ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ी, जानें पर्स और उपलब्ध स्लॉट्स से जुड़ी पूरी डिटेल