Tamim Iqbal On Ish Sodhi Incident: शनिवार को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी. इस मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 86 रनों से हराया. लेकिन ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) को मांकड़ के जरिए आउट करना और फिर वापस बुलाना बांग्लादेश टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा रहा है. दरअसल, ईश सोढ़ी को मांकड़ के जरिए आउट किया गया, लेकिन इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने अपीला वापस लेने का फैसला किया. अब इस पर बांग्लादेश के खिलाड़ी तमीम इकबाल ने अपनी भड़ास निकाली है.


तमीम इकबाल ने लिटन दास के फैसले पर खड़े किए सवाल...


तमीम इकबाल का मानना है कि ईश सोढ़ी को वापस नहीं बुलाना चाहिए था. साथ ही उन्होंने अपने ही कप्तान के फैसले पर सवाल किए. तमीम इकबाल ने कहा कि ईश सोढ़ी को वापस बुलाने का फैसला बिल्कुल गलत था. अगर आप नियमों के हिसाब से किसी को आउट कर रहे हैं तो फिर इसमें गलत ही क्या है... वह आगे कहते हैं कि आप उस तरह से आउट ही ना करिए और अगर कर रहे हैं तो दोबारा वापस बुलाने का क्या मतलब है. 


'मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा...'


बांग्लादेशी ओपनर ने कहा कि जिस तरह ईश सोढ़ी को आउट किया गया, मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगा. इसके लिए नियम बना हुआ है, अगर हम इस नियम के हिसाब से किसी को आउट करें या हममें से ही कोई इस तरह से आउट हो जाए तो फिर मुझे नहीं लगता है कि उस तरह से रिएक्ट करना चाहिए जैसा इन दिनों लोग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद वापस बुलाना मेरे मुताबिक सही फैसला बिल्कुल नहीं है. अगर ऐसा करना है तो फिर आप आउट ही ना करें.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर ने भी भरी हुंकार, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा तूफानी शतक


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे हैं? सामने आई वजह