IND Vs AUS, Innings Highlights: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105)  के शतकों के बाद सूर्यकुमार यादव (72 रन 37 गेंद) की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का यह सबसे बड़ा स्कोर है. 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. चौथे ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ सिर्फ आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. हालांकि, इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी की. 


शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले. इन दोनों के आउट होने के बाद भी रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. ईशान किशन ने आते ही छक्का लगाया. हालांकि, वह 18 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान ने दो चौके और दो छक्के लगाए. 


ईशान के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोया. दूसरी तरफ कप्तान केएल राहुल भी बड़े बड़े शॉट्स खेलते रहे. सूर्या ने कैमरून ग्रीन पर लगातार चार छक्के लगाए. इस बीच केएल राहुल 38 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं सूर्या एक तरफ से तेजी से रन बनाते रहे. 


सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 37 गेंदों में 72 रनों की नाबाद पारी खेली. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है. सूर्या के बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. उनके साथ रवींद्र जडेजा 9 गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे. 


ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. हालांकि, वह काफी महंगे साबित हुए. ग्रीन ने अपने 10 ओवर में 103 रन खर्च किए. इसके अलावा एडम जम्पा, जोश हेजलवुड और सीन एबॉट को एक-एक सफलता मिली. 


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह क्यों नहीं खेल रहे हैं? सामने आई वजह