Scotland Stuns Bangladesh: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की क्वॉलिफायर स्टेज (Qualifier Stage) में कल स्कॉटलैंड (Scotland) ने भारी उलटफेर करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 रनों से धूल चटा दी. स्कॉटलैंड के ऑलराउंडर क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) इस मैच के हीरो बने, जिन्होंने पहले स्कॉटलैंड के लिए 28 गेंदों में 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और उसके बाद 3 ओवरों में 19 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट भी चटकाए. इस हार के साथ ही बांग्लादेश के लिए टूर्नामेंट के Super 12 में जगह बनाना खासा मुश्किल साबित हो सकता है.


बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह (Mahmudullah) ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. स्कॉटलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 53 रनों के स्कोर तक आते आते अपने 6 अहम विकेट गंवा दिए थे. क्रीज पर मौजूद क्रिस ग्रीव्स ने इसके बाद टीम की पारी को संभाला और मार्क वॉट के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की. ग्रीव्स ने 160.71 के स्ट्राइक रेट से 28 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में चार चौके और दो छक्के शामिल थे. ग्रीव्स की पारी के दम पर स्कॉटलैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 140 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट, जबकि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.


ग्रीव्स और ब्रैड व्हील के दम पर जीता स्कॉटलैंड  


141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 18 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद शाकिब और मुश्फ़िकुर रहीम ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही बांग्लादेश की बाकी टीम स्कॉटलैंड के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती नजर आई. आखिरी ओवर में टीम को 24 रनों की जरूरत थी. हालांकि टीम इस ओवर में केवल 16 रन ही जुटा सकी और छह रनों से ये मुकाबला हार गई. स्कॉटलैंड के लिए ब्रैड व्हील ने 4 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट और क्रिस ग्रीव्स ने 3 ओवरों में 19 रन देकर बांग्लादेश के 2 विकेट चटकाए. ग्रीव्स को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 


यह भी पढ़ें


Virat Kohli Diwali Celebration: इस साल कोहली के अंदाज में मनाएं दिवाली, टीम इंडिया के कप्तान देंगे Personal Tips, शेयर किया वीडियो


SAFF Championship जीतने के साथ ही छेत्री ने की Messi के रिकॉर्ड की बराबरी, बोले- टीम पर मुझे बहुत गर्व है