India Wins SAFF Championship: ब्लू टाइगर (Blue Tiger) के नाम से मशहूर भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) ने शनिवार को मालदीव (Maldives) में इतिहास रचते हुए साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप 2021 (SAFF Championship) पर रिकॉर्ड 8वीं बार कब्जा जमाया. अपने स्टार कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की अगुवाई में टीम ने फाइनल में नेपाल को 3-0 से मात दी. मैच में छेत्री ने एक गोल दागा. साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय गोलों के मामले में अर्जेंटीना (Argentina) के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के 80 गोलों के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है


छेत्री ने SAFF Championship में खिताबी जीत को लेकर कहा कि, "जिस तरह से हमने इस टूर्नामेंट में शुरुआत की थी वो मुझे मेरे लिए निराशा की बात थी. हालांकि अब जब हमनें खिताबी जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत किया है तो मैं बहुत ख़ुश हूं. जिस तरह से हमने टूर्नामेंट में वापसी की इसके लिए मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है." 



छेत्री ने 48वें मिनट में दागा पहला गोल 


कप्तान छेत्री ने मैच के 48वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल दागा और साथ ही मेसी के 80 अंतरराष्ट्रीय गोलों के रिकॉर्ड की भी बराबरी की. इसके दो मिनट बाद ही सुरेश सिंह ने दूसरा गोल दागकर टीम को इस मैच में 2-0 की बढ़त दिला दी. मैच के निर्णायक पलों में 90वें मिनट में सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी अब्दुल सहल ने टीम को 3-0 से आगे कर दिया.


सुनील छेत्री ने दागे सबसे ज्यादा गोल 


सुनील छेत्री ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा पांच गोल अपने नाम किए. नेपाल के खिलाफ ही लीग मैच के दौरान छेत्री ने 'ब्लैक पर्ल' (Black Pearl) के नाम से मशहूर ब्राजील के महान फुटबॉल प्लेयर पेले के 77 इंटरनेशनल गोल की बराबरी भी की थी. इसके बाद उन्होंने अपने अगले मैच में दो गोल और दागे थे. फाइनल के बाद अब उनके मेसी के बराबर 80 गोल हो गए हैं. इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोलों की ऑल टाइम लिस्ट में छेत्री संयुक्त दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.  


एक्टिव फुटबॉल प्लेयर्स की बात करें तो इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो पहले पायदान पर मौजूद हैं. रोनाल्डो के नाम 112 इंटरनेशनल गोल हैं


यह भी पढ़ें


MS Dhoni in IPL: अगले साल भी धोनी के ही हाथों में रहेगी CSK की कमान, फ्रेंचाइजी ने दिया बयान


US Football Match Firing: अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान अज्ञात हमलावर ने बरसाई गोलियां, चार लोग घायल