India vs Pakistan T20 World Cup 2022 Melbourne Cricket Ground: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मैच मेलबर्न में आयोजित होना है. इससे पहले शहर की गलियों को बेहतरीन पेंटिंग्स के साथ सजाया गया है. मेलबर्न की गलियों में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पेंटिंग्स बनाई गई है. इस स्ट्रीट आर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. लेकिन इस मुकाबले में बारिश विलेन बन सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को बारिश की संभावना है. अगर बारिश हुई तो ओवरों में कटौती भी की जाएगी. इस मैच से पहले मेलबर्न में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की पेंटिंग्स मेलबर्न की गलियों में बनाई गई है. इसका वीडियो मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.


गौरतलब है कि टीम इंडिया ने हाल ही में विक्टोरिया की गर्वनर लिंडा देसेऊ से मुलाकात की. इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक समेत पूरी टीम मौजूद रही. भारतीय खिलाड़ी फॉर्मल ड्रेस में नजर आए. खिलाड़ियों ने टीम इंडिया का ब्लेजर पहन रखा था. रोहित ने गर्वनर को टीम इंडिया की जर्सी गिफ्ट की. इसका भी वीडियो ट्वीट किया गया है. इसे करीब 4 हजार लोगों ने लाइक किया है.






यह भी पढ़ें : Yuvraj Singh बने ब्लाइंड टी20 विश्व कप के ब्रांड एंबेसडर, अजय कुमार रेड्डी करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी