Yuvraj Singh Blind T20 World Cup Team India: भारत में क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने ब्लाइंड के लिए शुक्रवार को भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को दिसंबर में भारतीय सरजमीं पर होने वाले तीसरे ब्लाइंड टी20 विश्व कप के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर घोषित किया. अजय कुमार रेड्डी बी 2 (आंध्र प्रदेश) भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे जबकि वेंकटेश्वर राव डुन्ना बी 2 (आंध्र प्रदेश) उपकप्तान होंगे. वल्र्ड कप के मैच 6 से 17 दिसंबर के बीच होंगे.


ब्लाइंडों के लिए तीसरे टी20 विश्व कप में भाग लेने वाले देश भारत, नेपाल, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं. पहला मैच गत चैंपियन भारत और नेपाल के बीच 6 दिसंबर को फरीदाबाद में खेला जाएगा.


युवराज सिंह ने कहा, "मैं ब्लाइंडों के लिए ब्रांड एंबेसडर के रूप में तीसरे टी20 विश्व कप क्रिकेट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं. मैं नेत्रहीन क्रिकेटरों की क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प की सराहना करता हूं. यह एक अलग एहसास है. लेकिन यह क्रिकेट की दुनिया है. क्रिकेट की कोई सीमा नहीं है और मेरा मानना है कि इस खेल ने मुझे सिखाया कि कैसे मुकाबला करना है. इसलिए मैं सभी से आग्रह और आमंत्रित करता हूं कि इस महान पहल का समर्थन करें."


विश्व कप दिव्यांगों के लिए समर्थनम ट्रस्ट की एक पहल है, जो 2012 से इस चैंपियनशिप का आयोजन कर रहा है. तीसरे टी20 विश्व कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड के लिए युवराज सिंह को ब्रांड एंबेसडर के रूप में रखने पर, सीएबीआई के अध्यक्ष और संस्थापक प्रबंध न्यासी समर्थनम ने कहा, "हमें ब्लाइंड परिवार के लिए क्रिकेट में युवराज सिंह का स्वागत करने का सौभाग्य मिला है."


गौरतलब है कि युवराज सिंह टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई बार बेहतरीन पारियां खेलीं. युवराज के नाम एक ओवर में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर