T20 World Cup: बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट लगने के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी. इस मुकाबले में बांग्लादेश 3 रन से हार गया था.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ फिजीशियन देबाशीष चौधरी ने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान शाकिब को बाएं तरफ लोअर हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी, जो अभी तक सही नहीं हो पाई है. इसलिए टूर्नामेंट के बचे हुए दो अंतिम मुकाबलों में वे टीम से बाहर रहेंगे.


बता दें कि मौजूदा टूर्नामेंट में शाकिब का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. गेंद और बल्ले दोनों से ही वो नाकाम रहे हैं. 34 वर्षीय शाकिब गेंदबाजी में सिर्फ दो विकेट ही ले पाए हैं, वहीं बल्लेबाजी में भी वे फ्लॉप रहे हैं. शाकिब ज्यादा रन स्कोर नहीं कर पाए.


तीनों मुकाबले हारा बांग्लादेश


खिलाड़ियों के फ्लॉप प्रदर्शन के कारण बांग्लादेश सुपर-12 में अपने तीनों शुरुआती मुकाबले हार चुका है. बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर भी हो गई है. बांग्लादेश को अब 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से और 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.


यह भी पढ़ें:


India, T20 WC Standings: अफगानिस्तान-नामीबिया से भी खराब टीम इंडिया का प्रदर्शन, अंक तालिका में इस नंबर पर


T20 WC: बल्ले और इन फैसलों से कप्तान कोहली ने किया निराश, टीम इंडिया की हार की ये हैं वजहें


IND vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह हुई बेहद मुश्किल