IND vs NZ, T20 WC: न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह हुई बेहद मुश्किल

T20 WC 2021, Match 28, IND vs NZ: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रनों का टारगेट दिया था, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 31 Oct 2021 10:37 PM
न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज की

न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत हासिल की 

शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की तीसरी गेंद पर केन विलियमसन ने सिंगल लेकर न्यूजीलैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 111 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विपक्षी टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए. उनके अलावा कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया.

न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार, अब जीत के लिए सिर्फ 3 रन चाहिए

हार्दिक पांड्या के इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने दो चौके जड़कर न्यूजीलैंड को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. 14 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 108/2

जसप्रीत बुमराह ने डेरिल मिचेल को किया आउट, 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 96/2

जसप्रीत बुमराह ने अपने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी की और डेरिल मिचेल को और 49 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. लेकिन टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना लगभग असंभव है. ओवर में बुमराह ने सिर्फ 1 रन दिया. 13 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 96/2

न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 17 रन

लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने आए हैं. हार्दिक ने फिटनेस की वजह से पिछले मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की थी. न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 17 रनों की जरूरत है. पांड्या के ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 94/1

न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए चाहिए सिर्फ 22 रन

जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की, लेकिन अब मैच पूरी तरह न्यूजीलैंड के पाले में चला गया है. टीम इंडिया के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल है. 11 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 89/1

न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए केवल 28 रन, क्रीज पर डेरिल मिचेल और केन विलियमसन

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया गया, हालांकि उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने छक्का लगा दिया. इसके बाद ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके जड़कर न्यूजीलैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया है. मिचेल इस वक्त 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 83/1

9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1

वरुण चक्रवर्ती ने अपने आखिरी ओवर में 5 सिंगल दिए. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम जीत के नजदीक पहुंच चुकी है और अब टीम इंडिया को मैच में वापसी करने के लिए विकेट हासिल करने होंगे. डेरिल मिचेल 32 रन और केन विलियमसन 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 69/1

न्यूजीलैंड ने मैच पर कसा शिकंजा, 8 ओवर के बाद स्कोर 64/1

रविंद्र जडेजा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर केन विलियमसन ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इस वक्त न्यूजीलैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में है और लगातार जीत के करीब बढ़ रही है. 8 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 64/1

महंगा रहा शमी का यह ओवर, न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार

मोहम्मद शमी को गेंदबाजी पर लगाया गया. हालांकि उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर डेरिल मिचेल ने छक्का लगा दिया. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरकर टीम को जीत के करीब ले जा रहे हैं. 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 55/1

पावरप्ले के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44/1

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया गया है. उनके इस ओवर की दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल ने लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके जड़ दिए. जडेजा का यह ओवर काफी महंगा रहा. 6 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44/1

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/1

वरुण चक्रवर्ती अपना तीसरा ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 30/1

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, बुमराह ने गुप्टिल को भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर की तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने चौका लगाया. हालांकि अगली ही गेंद पर बुमराह ने पलटवार किया और गुप्टिल को 20 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान केन विलियमसन आए हैं. टीम इंडिया को मैच में वापसी करने के लिए कुछ और विकेट गिराने होंगे. 4 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 28/1

वरुण चक्रवर्ती का महंगा ओवर, गुप्टिल ने लगाए लगातार दो चौके

एक बार फिर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए. उनके ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर मार्टिन गुप्टिल ने लगातार दो चौके लगाए. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इस वक्त अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वरुण का यह ओवर काफी महंगा रहा और इससे 12 रन मिले. 3 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 18/0

बुमराह की किफायती गेंदबाजी, ओवर में केवल 1 रन दिया

दूसरा ओवर करने जसप्रीत बुमराह आए. इस ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 1 रन दिया. हालांकि अगर टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी है तो जल्द से जल्द न्यूजीलैंड के कुछ विकेट हासिल करने होंगे. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 6/0

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड, गुप्टिल और मिचेल ने की शुरुआत

न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने पारी की शुरुआत की है. भारत की तरफ से पहला ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया. उनके इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 5 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 5/0

न्यूजीलैंड को मिला 111 रनों का टारगेट

भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 110 रन बनाए

न्यूजीलैंड की तरफ से पारी का आखिरी ओवर टिम साउदी ने किया. इस ओवर में रविंद्र जडेजा ने एक छक्का लगाया. इस ओवर से उन्होंने 11 रन बटोरे. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 110 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. ईश सोढ़ी ने दो विकेट लिए. टिम साउदी और एडम मिल्ने ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में चटकाए दो विकेट, पांड्या और शार्दुल को भेजा पवेलियन

ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की पहली गेंद पर ही हार्दिक पांड्या 23 रनों के निजी स्कोर पर मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे. भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ट ने शार्दुल ठाकुर को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. बल्लेबाजी करने मोहम्मद शमी आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चौका लगा दिया. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 99/7

18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 94/5

एडम मिल्ने अपना आखिरी ओवर करने आए. इस ओवर में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने रनों की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन बड़े शॉट लगाने में कामयाबी नहीं मिली. न्यूजीलैंड की फील्डिंग भी इस मैच में शानदार रही है. ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने चतुराई से खेलते हुए 4 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 94/5

हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर लगाया चौका, स्कोर 86 पर पहुंचा

एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट को अटैक पर लगाया गया है. अब तक वह एक विकेट हासिल कर चुके हैं. बोल्ट ने इस ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 86/5

16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 78/5

ईश सोढ़ी अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब तक वह भारत के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. उनके इस ओवर में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने धीमी बल्लेबाजी की. सोढ़ी ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 78/5

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, ऋषभ पंत 12 रन बनाकर आउट

एडम मिल्ने अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. अब तक उन्होंने किफायती गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है. ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. बल्लेबाजी करने रविंद्र जडेजा आए हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 73/5

हार्दिक पांड्या को मिला जीवनदान, स्कोर 65 के पार

ईश सोढ़ी के इस ओवर की दूसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की और बाउंड्री लाइन पर उनका कैच छूट गया. पांड्या को एक जीवनदान मिल चुका है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 67/4

13 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 62/4

इस ओवर में गेंदबाजी करने टिम साउदी आए. ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या इस वक्त क्रीज पर मौजूद हैं और रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. दोनों के ऊपर टीम के स्कोर को आगे ले जाने का दारोमदार है. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 4 सिंगल बटोरे. 13 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 62/4

सैंटनर का अच्छा स्पेल, 4 ओवर में केवल 15 रन दिए

मिचेल सैंटनर अपना आखिरी ओवर करने आए. अब तक उन्होंने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 15 रन दिए. भले ही उन्हें विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले को खामोश रखा. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 58/4

भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा, कोहली 9 रन बनाकर आउट

न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने इस ओवर की पहली गेंद पर भारत को बड़ा झटका दिया. उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 9 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया. भारतीय टीम संकट में फंस चुकी है. बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/4

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 48/3

मिचेल सैंटनर ने अपने तीसरे ओवर में भी शानदार गेंदबाजी की. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. टीम इंडिया इस वक्त मुश्किल में है और ऋषभ पंत व विराट कोहली से सभी को उम्मीदें हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 48/3

बेहद दबाव में टीम इंडिया, रनों के लिए संघर्ष कर रहे बल्लेबाज

एक बार फिर गेंदबाजी करने एडम मिल्ने आए. इस वक्त भारतीय टीम काफी दबाव में हैं और न्यूजीलैंड के गेंदबाज का पूरा फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं. इस ओवर में ऋषभ पंत और विराट कोहली रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 43/3

भारत को लगा तीसरा झटका, रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम को ईश सोढ़ी ने बड़ा झटका देते हुए रोहित शर्मा को 14 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. भारतीय टीम के 3 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर विराट कोहली खेल रहे हैं. सोढ़ी ने इस ओवर में 4 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 41/3

सैंटनर की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल 2 रन दिए

मिचेल सैंटनर ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा और ओवर में केवल 2 रन दिए. रोहित शर्मा 14 और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37/2

केएल राहुल 18 रन बनाकर आउट, पावरप्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/2

टिम साउदी के इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल भाग्यशाली रहे और गेंद बल्ले से लगाकर विकेट के पीछे बाउंड्री लाइन के पार पहुंची. ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर कैच आउट हो गए. राहुल ने 18 रन बनाए. अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/2

रोहित और राहुल ने बढ़ाई रनों की रफ्तार

एडम मिल्ने के इस ओवर की शुरुआत केएल राहुल ने चौका लगाकर की. दूसरी गेंद पर उन्होंने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की. ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार चौका लगाया. दोनों बल्लेबाज रनों की गति को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लंबा छक्का लगा दिया. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 29/1

मिचेल सैंटनर ने इस ओवर में केवल 2 रन दिए

अब गेंदबाजी करने मिचेल सैंटनर आए हैं. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल दो सिंगल दिए. इस वक्त भारतीय टीम दबाव में है और बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 14/1


 

भारत को लगा पहला झटका, ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट

ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन ने उठाकर शॉट मारा और चौका लगा दिया. फिलहाल दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि टीम को मजबूत शुरुआत दी जाए. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम विकेट की तलाश में है. लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ईशान किशन अपना कैच दे बैठे. उनके बाद बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला. बाउंड्री लाइन पर उनका कैच छूट गया. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 12/1

भारत की धीमी शुरुआत, 2 ओवर के बाद स्कोर 6/0

न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरा ओवर टिम साउदी ने किया. इस ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने शानदार शॉट लगाते हुए पारी का पहला चौका लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लिया. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 6/0

भारत की तरफ से ईशान किशन और केएल राहुल ने की पारी की शुरुआत

टीम इंडिया ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए ओपनिंग के लिए ईशान किशन और केएल राहुल को भेजा है. रोहित शर्मा आज ओपनिंग नहीं कर रहे. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर किया. इस ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ट ने किशन के एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. 1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1/0

भारतीय टीम में ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर की एंट्री, सूर्यकुमार और भुवनेश्वर प्लेइंग इलेवन से बाहर

टॉस के बाद यह बोले केन विलियमसन 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, "हम साल के इस समय में ओस फैक्टर को लेकर गेंदबाजी करने जा रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ एक और चुनौती के लिए तैयार हैं, जो स्पष्ट रूप से टूर्नामेंट में पसंदीदा में से एक हैं. एक बदलाव टीम में किया गया है. टिम सेफर्ट की जगह एडम मिल्ने आए हैं."

टॉस के बाद यह बोले विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद कहा कि, "अगर टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी करते. हमें एक ठोस शुरुआत की जरूरत है और हमारे पास विकेट भी हैं, ताकि हम 20-25 रन अतिरिक्त हासिल कर सकें. हमने पिछले गेम से सीखा है. हमारे पास विकेट लेने के लिए गेंदबाजी लाइन-अप है, लेकिन जब आपके पास बोर्ड पर रन नहीं होते हैं, तो एक साझेदारी खेल को आपसे दूर ले जा सकती है. हम इसे समझते हैं और अतिरिक्त रन बनाने की योजना है. यह हास्यास्पद है कि हम 10 दिनों में दूसरी बार खेल रहे हैं. बहुत लंबा ब्रेक, लेकिन हां, लोग अच्छी तरह से रिकवर हो गए हैं. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए हैं."

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट. 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह. 

न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, फिर गेंदबाजी का किया फैसला

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस की अहम भूमिका हो सकती है.





मैच के लिए तैयार दुबई

टॉस की रहेगी बेहद अहम भूमिका

यूएई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में दुबई और शारजाह के मैदान पर टॉस की बेहद अहम भूमिका रहती है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दुबई के मैदान पर अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मैदान पर ड्यू फैक्टर काफी अहम रहता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी.

18 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई टीम इंडिया

साल 2003 के विश्वकप के बाद अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा सकी है. साल 2007 में टी20 विश्व कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2016 टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम को हार मिली थी. साल 2019 में वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था, जबकि 2019 वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हार मिली थी. इसी साल आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था. 

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के हेड टू हेड आंकड़े 

भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच में अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आठ मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है. इसके अलावा भारत को छह मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच टाई रहे. इस लिहाज से भी देखा जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि भारतीय टीम भी काफी मजबूत है. 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहम मुकाबला

नमस्कार


नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

IND vs NZ, T20 LIVE: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC) में आज भारत (IND) और न्यूजीलैंड (NZ) की टीमों की नजर अपनी पहली जीत दर्ज करने पर होगी. पिछले मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल की पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी. हालांकि न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत है. इसलिए उम्मीद है कि मुकाबला बेहद रोमांचक होगा.


18 साल से आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाई टीम इंडिया
साल 2003 के विश्वकप के बाद अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा सकी है. साल 2007 में टी20 विश्व कप में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2016 टी20 विश्व कप में भी भारतीय टीम को हार मिली थी. साल 2019 में वनडे विश्वकप में दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा था, जबकि 2019 वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में भारत को 18 रनों से हार मिली थी. इसी साल आयोजित हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था. 


टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के हेड टू हेड आंकड़े 
भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच में अब तक कुल 16 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से आठ मैचों में न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की है. इसके अलावा भारत को छह मैचों में जीत मिली है, जबकि दो मैच टाई रहे. इस लिहाज से भी देखा जाए तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है. हालांकि भारतीय टीम भी काफी मजबूत है. 


टॉस की रहेगी बेहद अहम भूमिका
यूएई में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में दुबई और शारजाह के मैदान पर टॉस की बेहद अहम भूमिका रहती है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो दुबई के मैदान पर अब तक कुल 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. मैदान पर ड्यू फैक्टर काफी अहम रहता है, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनना पसंद करेगी.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह. 


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.