T20 World Cup: टी-20 विश्व कप में भारत-नामीबिया मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की जमकर तारीफ होने लगी. दरअसल, नामीबिया की बैटिंग के दौरान जब निकोल लॉफ्टी-ईटन ने एक रन पूरा करने के लिए डाइव लगाई तो उनका बल्ला ऋषभ पंत के पैर को छू गया. पंत ने अपने पैर को बल्ले से बचाने की भरपूर कोशिश की लेकिन आखिरकार वे बल्ले पर चढ़ ही बैठे. इसके बाद वह हुआ जो भारतीय घरों में आमतौर पर किसी को ठोकर लगने के बाद होता है यानी पंत ने सम्मान के साथ बल्ले को हाथ से छूकर अपनी गलती मानी.


मैच के इन पलों को कैद करता वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. यूजर्स ऋषभ की खूब सराहना कर रहे हैं. एक यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बल्ले के प्रति ऋषभ पंत का सम्मान' तो किसी यूजर्स ने इसे यह कहते हुए भी शेयर किया है कि यही हमारे संस्कार हैं.






जीत के साथ टीम इंडिया की विदाई


टी-20 विश्व कप में भारत ने अपने आखिरी मैच में नामीबिया को नौ विकेट से हराया. नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने महज 1 विकेट खोकर 16वें ओवर में ही जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया के लिए यह सांत्वना वाली जीत थी. इसी के साथ टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से विदाई हो गई है. अपने शुरुआती मुकाबले हारकर टीम इंडिया पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई थी. टीम की आखिरी उम्मीद अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मुकाबले से थी, जहां न्यूजीलैंड की जीत ने भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को निराश कर दिया. 


Shoaib Akhtar in Trouble: शोएब अख्तर को महंगा पड़ेगा लाइव शो को छोड़कर जाना, पीटीवी ने हर्जाने के तौर पर मांगे 10 करोड़ रुपये


T20 World Cup: सेमीफाइनल में कौन-किससे भिड़ेगा? मैच कब और कहां देखें? यहां जानें..