T20 World Cup: पाकिस्तान से मिली हार के बाद निराश भारतीय फैंस न्यूजीलैंड से हारने के बाद भड़क गए हैं. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. फैंस ट्विटर पर आईपीएल को बैन करने की मांग कर रहे हैं. ऐसा करने के लिए अलग-अलग तर्क भी दिए जा रहे हैं.


फैंस लिख रहे हैं कि भारत में T20 मैचों का सबसे बड़ा टूर्नामेंट IPL होता है और इसके बाद भी हमारे खिलाड़ी T20 मुकाबलों में इस तरह हारें तो ऐसे टूर्नामेंट का क्या मतलब रह जाता है. फैंस यह भी आरोप लगा रहे हैं कि भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल को ज्यादा तरजीह देते हैं, यही कारण है कि भारत अब वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है.






एक फैंस लिखती हैं कि क्या हम इसी दिन का इंतजार कर रहे थे? क्या भारत के आईपीएल खिलाड़ी सिर्फ अपने प्रॉफिट के लिए खेलते हैं?






एक फैंस तो IPL को क्रिकेट का विनाशक बता रहे हैं.






 






भारतीय फैंस इसलिए भी गुस्सा हैं क्योंकि पिछले दोनों ही मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह बेदम नजर आए. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को एकतरफा हार झेलना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकटों से हराया तो न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दी.






टीम इंडिया के लिए अब सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव सा है. उसे अब ग्रुप की बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना है.






T20 World Cup: सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? एक नहीं बल्कि कई उलटफेरों की जरूरत


T20 World Cup: ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हार का सिलसिला जारी, 18 साल में 5वीं बार हारी टीम इंडिया