T20 World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी का एक वीडियो पिछले 2 दिनों से खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब जमकर मीम्स भी बन रहे हैं. यह वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें नबी अंग्रेजी बोलने को अपना सबसे मुश्किल काम बताते नजर आ रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत ही कुछ मजेदार अंदाज में होती है. यहां नबी जैसे ही अपने सामने अंग्रेजी पत्रकारों को बैठे देखते हैं तो वे सबसे पहले यह पूछ बैठते हैं कि भाई, अंग्रेजी के आखिर कितने सवाल होंगे? उनका यह सवाल सुनते ही पत्रकारों के बीच ठहाके शुरू हो जाते हैं.


वीडियो में नबी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि यह उनके लिए सबसे मुश्किल काम है. वे आगे यह भी कहते हैं कि बस 5 मिनट में उनकी सारी इंग्लिश खत्म हो जाएगी. यह वीडियो सोमवार को हुए अफगानिस्तान-स्कॉटलैंड मैच के पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब यह जमकर वायरल हो रहा है. बड़ी सादगी से अंग्रेजी को अपना सिरदर्द बताने वाले नबी को सोशल मीडिया यूजर्स से सराहना भी मिल रही है.






वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की दमदार शुरुआत
अफगानिस्तान ने धमाकेदार जीत के साथ इस वर्ल्ड कप की शुरुआत की है. अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से मात दी. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम महज 60 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई. अब अफगानिस्तान का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है.


राष्ट्रगान बजते ही इमोशनल हो गए थे अफगान खिलाड़ी
अफगान टीम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन यह थोड़ा इमोशनल है. दरअसल, मैच के पहले जब अफगानिस्तान का राष्ट्रगान बजा तो उस दौरान कुछ खिलाड़ी और फैंस रोते हुए नजर आगे. देश के राष्ट्रगान ने उन्हें भावुक कर दिया था. वीडियो में कप्तान नबी अपने आंसू पोंछते हुए नजर आ रहे थे.


यह भी पढ़ें:


Harbhajan Singh ने पाक क्रिकेटर Mohammad Amir के साथ विवाद की बताई पूरी कहानी, देखें वीडियो


IND vs NZ: इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी भिड़ंत, बोल्ट-रोहित पर रहेंगी नजरें


'Black Lives Matter' Movement: क्विंटन डिकॉक मामले पर एडम गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


ENG vs BAN: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराकर टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दर्ज की, जेसन रॉय ने जड़ी फिफ्टी