T20 World Cup: विराट कोहली का टी-20 क्रिकेट की कप्तानी से हटने का फैसला यह बताता है कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं है. यह बात पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने कही है. विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वे वर्ल्ड कप के बाद टी-20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान पद से भी हट चुके हैं.


पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने उनके इन फैसलों पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'जब एक सफल कप्तान यह कहता है कि वह कप्तानी छोड़ना चाहता है तो समझ लीजिए कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है. मैं इस वक्त भारतीय ड्रेसिंग रूम में 2 ग्रुप देख रहा हूं- एक मुंबई, दूसरा दिल्ली.' मुश्ताक ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि कोहली जल्द ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. हालांकि वे IPL खेलना जारी रख सकते हैं.


मुश्ताक टीम इंडिया के जल्दी बाहर होने की वजह भी IPL को मानते हैं. वे कहते हैं, 'मैं रवि शास्त्री से सहमत हूं कि भारतीय खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे. वे IPL के बाद बेहद थक चुके थे. यही कारण है कि वे सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल न हो सके.


न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में कोहली को आराम
टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है. कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है. तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और आलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी इस सीरीज में आराम दिया गया है.


30वीं जीत के साथ खत्म हुई Virat Kohli की T20 Cricket में कप्तानी पारी, टी-20 में यह है उनका सक्सेस रेट


T20 World Cup: टीम इंडिया के हिटमैन ने टी-20 इंटरनेशनल में पूरे किए 3000 रन, ऐसा करने वाले वे दुनिया के तीसरे खिलाड़ी