Virat Kohli Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराते हुए शानदार शुरुआत की. भारत के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए, जो कि ऐतिहासिक रहा. कोहली को लेकर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है. अश्विन ने कहा कि जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लगा जैसे उनके अंदर आत्मा घुस गई है. 


अश्विन ने कोहली की जमकर तारीफ की. स्पोर्ट्सकीड़ा पर छपी एक खबर के मुताबिक अश्विन कहा कि विराट कोहली ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई हो. उन्होंने बताया कि जब वे क्रीज पर पहुंचे तो कोहली काफी जोश से भरे थे. 


अश्विन ने कहा, मुझे सच में लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है. कोहली जोश से भरे हुए थे. उन्होंने आंखों से ही इशारे में बता दिया कि कैसे शॉट खेलने हैं. मैं खुद से यही कहा कि मैं वे शॉट खेल सकता हूं. जब मैं बैटिंग करने जा रहा था तब एक सेकेंड के लिए दिनेश कार्तिक को भला-बुरा कहा. लेकिन फिर सोचा कि यह वक्त दोबारा नहीं आएगा. हमें फिर से तैयार होना है और हमारे पास अभी भी वक्त है.   


गौरतलब है कि कोहली फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली. इससे पहले भी कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 49 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 मैच में 63 रन बनाए थे. वे अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 122 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Team India के साथ हुई नाइंसाफी पर ICC ने दी प्रतिक्रिया, बताया- मामले की हो रही है जांच...