T20 WC 2022: पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी का उदाहरण देते हुए पाक बल्लेबाजों को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने का इशारा किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को हुए भारत-पाक मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की लाजवाब पारी खेली थी. उन्होंने शुरुआत में बेहद समझदारी और धीमी गति से रन बनाए और फिर बाद में वह जमकर पाक गेंदबाजों पर टूटे.


विराट की इस पारी पर शोएब कहते हैं, 'विराट ने जो छक्के जड़े, उन्हें देखिए. वह इस तरह से छक्के लगा रहे थे, जैसे कि वह पावर हिटर हों, जबकि वह ऐसे बल्लेबाज नहीं है. लेकिन मैच में उन्होंने जितनी गेंदों का सामना किया तो उससे उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि गेंदबाज क्या करने वाला है और पिच किस तरह का बर्ताव कर रही है.'


विराट का उदाहरण देकर बताई पाक बल्लेबाज की खामी
मलिक ने विराट का यह उदाहरण देते हुए पाक के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैदर अली की गलती को टारगेट किया. हैदर अली इस मुकाबले में 4 गेंद पर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे. वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लॉन्ग ऑन पर सूर्यकुमार को कैच दे बैठे थे. 


मलिक ने हैदर अली पर कहा, 'नए बल्लेबाज (हैदर अली) आए और उन्होंने (रोहित शर्मा) मिडविकेट को वापस भेज दिया. उनकी योजना साफ थी कि वह एक निश्चित लेंथ पर गेंद डालने वाले हैं. उस वक्त जरूरत थी कि स्ट्राइक रोटेट की जाए. आप इसी तरह से विकेट को समझ सकते थे और अंदाजा लगा सकते थे कि गेंदबाज किस लेंथ पर गेंदबाजी करेगा.'


टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हैं मलिक
पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर शोएब मलिक इस बार अपनी टीम की टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं है. घरेलू मैचों और PSL 2022 में दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: T20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक, 10 से भी कम है बल्लेबाजी औसत


T20 World Cup 2022: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी? खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल