Pakistan vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में आज दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान (Pakistan vs South Africa) की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होगी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल टिकट पक्की करने के इरादे से उतरेगी. वहीं, पाकिस्तान अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी.


ग्रुप-2 से अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. ऐसे में यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है. अगर पाकिस्तान टीम यहां हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल के रास्त बंद हो जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और भारत व बांग्लादेश में से कोई एक टीम के पास आगे जाने का मौका होगा. बांग्लादेश भी तब सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी, जब वह अगले मैच में पाकिस्तान को अच्छे अंतर से हरा दे और भारतीय टीम जिम्बाब्वे से हार जाए. वैसे यह परिस्थिति असंभव सी लग रही है. यानी अगर आज पाकिस्तान हारता है तो टीम इंडिया लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.


अगर पाकिस्तान इस मैच को जीत लेता है तो दक्षिण अफ्रीका को भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले मैच का इंतजार करना होगा. प्रोटियाज टीम को आखिरी मैच नीदरलैंड्स से खेलना है. दक्षिण अफ्रीका की टीम नीदरलैंड्स से जीतकर आसानी से अपनी जगह पक्की कर लेगी. वहीं, अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे को हरा दे तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसे में पाकिस्तान आज का मैच जीतकर भी बाहर हो सकती है. लेकिन अगर भारतीय टीम जिम्बाब्वे से हार जाए और पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को अच्छे अंतर से हरा दे तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का पलड़ा भारी
टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक तीन मैच हुए हैं, यह तीनों मुकाबले पाकिस्तान ने जीते हैं. ऐसे में पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक पाक पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि वर्तमान प्रदर्शन को देखें तो दक्षिण अफ्रीका की टीम जबरदस्त लय में हैं. उसके बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी-अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. इसके उलट, पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी में बेहद संघर्ष करती नजर आई है.


यह भी पढ़ें...


T20I Rankings: पाकिस्तानी दबदबा खत्म, सूर्यकुमार बने नंबर-1 बल्लेबाज; विराट कोहली भी टॉप-10 में


T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'