T20 World Cup 2022 BAN vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में बांग्लादेश की भिड़ंत नीदरलैंड्स (BAN vs NED) से होगी, वहीं दूसरे मैच दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे (SA vs ZIM) आमने-सामने होंगे. यह दोनों ही मुकाबले होबार्ट के बेलेराइव ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यह चारों टीमें सुपर-12 राउंड के ग्रुप-2 में शामिल हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें भी इसी ग्रुप का हिस्सा हैं.
बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स: बांग्लादेश की टीम फिलहाल खराब दौर से गुजर रही है. इस साल टीम ने बमुश्किल इक्का-दुक्का टी20 मुकाबले जीते हैं. कमजोर टीमों के सामने भी उसे हार का सामना करना पड़ा है. बांग्ला टीम ने अपने पिछले चारों मुकाबले गंवाए हैं. ऐसे में कप्तान शाकिब अल हसन के सामने अपनी टीम को जीत की पटरी पर लौटाना बड़ी चुनौती साबित होगा.
उधर, नीदरलैंड्स की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड के दो मैचों को जीतकर सुपर-12 में पहुंची है. ऐसे में वह आत्मविश्वास से भरी होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद दिलचस्प हो सकता है. यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे: दक्षिण अफ्रीका के सामने आज जिम्बाब्वे की चुनौती होगी. दोनों टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में टकराएंगी. वैसे इनके बीच अब तक 5 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिनमें सभी मैचों में प्रोटियाज टीम को जीत मिली है. दक्षिण अफ्रीकी टीम में टी20 क्रिकेट के एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका के हावी रहने के आसार हैं. यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला