Jos Buttler Mahendra Singh Dhoni T20 World Cup 2022: मेलबर्न में रविवार को खेले गए टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड वेस्टइंडीज के बाद दो टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है. वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहली बार टीम की कमान संभालते हुए इस बड़े टूर्नामेंट में उतरे थे और उन्होंने विश्व कप अपने नाम किया.


पहली बार इंग्लिश टीम की कप्तानी करते हुए जैसे ही बटलर ने यह वर्ल्ड कप जीता उनकी तुलना भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों बटलर की तुलना धोनी से की जा रही है.


क्यों धोनी से हो रही बटलर की तुलना
आईसीसी टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की कमान संभालते हुए जोस बटलर पहली बार वर्ल्ड कप में उतरे थे. वहीं अपनी पहले वर्ल्ड कप में ही उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिला दी और आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड का झंडा लहरा दिया. बटलर को देखकर फैंस को भारत के महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आने लगी.


दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी भी साल 2007 में पहली बार बतौर कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज टी20 विश्व कप में उतरे थे. धोनी ने बतौर कप्तान अपने पहले ही विश्व कप में भारत का झंडा लहराते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी और टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था. धोनी की तरह ठीक बटलर ने भी वही काम इंग्लैंड टीम के लिए टी20 विश्व कप 2022 में करके दिखाया है. धोनी की कप्तानी में भी भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था. वहीं बटलर ने भी अपनी कप्तानी में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा है.


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: सुनील गावस्कर ने बताया इंग्लैंड के सफल होने का कारण, रूट को लेकर कही यह बात


T20 World Cup 2022: इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले स्टोक्स की मोर्गन ने की जमकर तारीफ, बताया बड़े मैचों का खिलाड़ी