Mohammad Shami And Shoaib Akhtar: इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के खिताब को अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इंग्लैंड ने साल 2010 के बाद दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं इंग्लिश टीम वेस्टइंडीज के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने दो टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया हो.


फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल की इमोजी ट्वीट किया जिसपर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जवाब देते हुए कहा है कि सॉरी ब्रदर, इसे कर्म कहते हैं. मोहम्मद शमी का यह ट्वीट बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


मोहम्मद शमी ने शोएब अख्तर की खिंचाई की
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की हार के पूर्व दिग्गज पाक गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्विटर पर टूटे हुए दिल की इमोजी पोस्ट की. जिसपर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तंज कसते हुए जवाब दिया और कहा कि ‘सॉरी ब्रदर, इसे ही कर्म कहते हैं’.



आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की हार के बाद शोएब अख्तर ने तंज कसा था और जश्न मनाया था. अब पाकिस्तान टीम को फाइनल में मिली हार के बाद मोहम्मद शमी के इस ट्वीट को रिप्लाई के रूप में देखा जा रहा है.


दूसरी बार टी20 चैंपियन बनी इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब अपने नाम करने के साथ ही इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, इंग्लैंड की टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्ड का खिताब जीती है. इससे पहले साल 2010 में पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनी थी. वहीं इसके 12 साल के लंबे इंतजार के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी है. इस बार टीम की कमान जॉस बटलर संभाल रहे थे. वहीं इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज के बाद दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने 2 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत पर एलेक्स हेल्स की प्रतिक्रिया, बोले - 'नहीं सोचा था फिर आएगा मेरा वक्त'


T20 World Cup Final: पाकिस्तान की हार के बाद प्रधानमंत्री शरीफ को भारत की ओर से मिला करारा जवाब, ट्वीट वायरल