T20 World Cup 2022 Schedule: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) शुरू होने में अब महज दो हफ्ते का समय बाकी रह गया है. इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 16 टीमें अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं. कुछ ही दिनों में यह सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया में होंगी. यहां हम इन सभी 16 टीमों को किस तरह ग्रुप में विभाजित किया गया है और इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट कैसा रहने वाला है, इसकी A टू Z जानकारी लेकर आए हैं...


फर्स्ट राउंड में दो ग्रुप: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. इस दिन से फर्स्ट राउंड के मुकाबले शुरू होंगे. इन्हें क्वालीफाइंग राउंड भी कहा जा सकता है क्योंकि इस राउंड में केवल वह 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जो वर्ल्ड कप के सुपर-12 में क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं. इन 8 टीमों में से टॉप-4 टीमें सुपर-12 राउंड में पहुंचेगी.


ग्रुप-A: नीदरलैंड्स, श्रीलंका, यूएई, नामीबिया
ग्रुप-B: आयरलैंड, वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे


यहां हर एक टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. कुल 12 मैच खेले जाएंगे. यह सभी मैच 16 से 21 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. इन मैचों के बाद दोनों ग्रुप में जो टीमें टॉप की शुरुआती दो पॉजीशन पर रहेगी, वह सुपर-12 राउंड में पहुंचेगी.


सुपर-12 राउंड में भी होंगे दो ग्रुप: सुपर-12 राउंड में भी दो ग्रुप हैं. इन दोनों ग्रुप में अभी 4-4 टीमें हैं. इन ग्रुप्स में 2-2 टीमें फर्स्ट राउंड के बाद जुड़ेंगी. इस तरह हर ग्रुप में 6-6 टीमें होगी. यहां हर टीम अपने ग्रुप की बाकी 5 टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. यानी हर टीम को 5-5 मैच खेलने का मौका मिलेगा. सभी मैचों के बाद दोनों ग्रुप की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.


ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ग्रुप-A विनर, ग्रुप-B रनर-अप 
ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप-A रनर-अप, ग्रुप-B विनर


ऐसा है वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल



यह भी पढ़ें...


Watch: सूर्यकुमार ने जीता केरल के क्रिकेट फैंस का दिल, मोबाइल में संजू सैमसन की फोटो दिखाकर किया यह इशारा


Watch: मोहम्मद रिजवान ने ऑटोग्राफ देते-देते पैर से उठाया पाकिस्तानी झंडा, अब फैंस हो रहे आग बबूला