Suryakumar Yadav: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी हैं. सोमवार रात जब टीम इंडिया यहां एयरपोर्ट से होटल की ओर रवाना हुई तो पूरे रोड पर क्रिकेट फैंस जमा थे. फैंस अपने क्रिकेट सितारों की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. यहां कुछ फैंस लोकल हीरो संजू सैमसन का नाम भी पुकार रहे थे. इसी बीच टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बस में बैठे-बैठे ही अपने मोबाइल में संजू सैमसन (Sanju Samson) की तस्वीर निकाली और फैंस को दिखाने लगे. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने कप्तान की तस्वीर बताते सूर्यकुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाई देता है कि जैसे ही सूर्यकुमार अपने मोबाइल में संजू सैमसन की तस्वीर दिखाते हैं तो रोड पर खड़े फैंस बेहद खुश हो जाते हैं और उत्साहित होकर सूर्यकुमार-सूर्यकुमार चिल्लाने लगते हैं.
संजू सैमसन केरल के ही रहने वाले हैं. वह केरल की ओर से ही घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं. वह पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं. फिलहाल वह न तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और न ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए वह स्क्वाड में शामिल किए गए हैं. इसी को लेकर कई दिनों तक सोशल मीडिया पर संजू सैमसन के फैंस ने BCCI और टीम इंडिया मैनजमेंट की खूब ट्रोलिंग भी की थी.
आर अश्विन और चहल ने भी इंस्टा स्टोरी में सैमसन को किया टैगटीम इंडिया की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और युजवेंद्र चहल ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में केरल में फैंस की भीड़ की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों में संजू सैमसन को भी टैग किया है. बता दें कि अश्विन, चहल और संजू IPL में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. इस बार IPL फाइनल में संजू सैमसन ने अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को थमाई ट्रॉफी, साथी खिलाड़ियों ने खूब लिए मजे