T20 World Cup 2021: श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व आल राउंडर शॉन पोलाक और इंग्लैंड की पूर्व बल्लेबाज जेनेट ब्रिटिन को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. आज होने वाले टी20 विश्व कप फाइनल से पहले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह आयोजन होगा.


आईसीसी हॉल ऑफ फेम सर क्लाइव लॉयड इन तीनों क्रिकेटरों को आधिकारिक रूप से इसमें शामिल करेंगे. आईसीसी हॉल ऑफ फेम क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को मान्यता देता है. इसकी शुरुआत 2009 में हुई थी. अब तक 106 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जा चुका है.






ब्रिटिन का 2017 में निधन हो गया था. वह 1979 से 1998 तक इंग्लैंड की महिला टेस्ट टीम की अहम खिलाड़ी रहीं. जयवर्धने 2014 में टी20 विश्व कप जीतने वाली और चार अन्य प्रमुख आईसीसी फाइनल्स में पहुंचने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे. शान पोलाक क्रिकेट के महान आल राउंडर में पहले से ही शामिल हैं. वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट दोनों में 3000 रन बनाने और 300 विकेट चटकाने का ‘डबल’ पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी थे.


ये भी पढ़ें..


Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..


T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया, अब 2015 का हिसाब चुकता करने की तैयारी