BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही टीम इंडिया के लिए रोटेशन पॉलिसी का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो खिलाड़ियों को आराम मिल जाएगा और लंबे समय तक उन्हें बायो बबल में रहने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सहित खिलाड़ियों की बायो-बबल थकान की शिकायतों के बाद बीसीसीआई इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) की तर्ज पर पॉलिसी लाने पर विचार कर रहा है. माना जा रहा है कि इस पॉलिसी की शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ से होगी. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, "हमें खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखना चाहिए. लगातार बायो-बबल में बने रहना आसान नहीं है और स्क्वॉड को रोटेट करने की जरूरत होगी. न्यूजीलैंड सीरीज एक शुरूआत होगी और इस पॉलिसी से टी20 क्रिकेट में युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा."


दरअसल, लंबे समय तक बायो बबल में रहने पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी प्रभावित होता है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद इस बात को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है. 2022 और 2023 में टीम इंडिया की लगातार कई सीरीज खेलने की योजना है. इसमें टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप भी शामिल है. यह पॉलिसी लागू हुई तो कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. बीसीसीआई बायो-बबल थकान को गंभीरता से ले रहा है. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और उनकी जगह युवा चेहरों को मौका मिला है. 


क्या राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में होंगे ये बदलाव?


हाल ही में बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से द्रविड़ अपना पदभार संभालेंगे. सूत्रों की मानें तो द्रविड़ के कार्यकाल में कई अहम बदलाव किए जा सकते हैं. इसमें रोटेशन पॉलिसी भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इंग्लैंड की तरह क्रिकेट के अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से भारत की टीमों का चयन किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ेंः


Road to Final: जानिए 2021 टी20 विश्व कप में अब तक कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का सफर, किन-किन टीमों को चटाई धूल


T20 World Cup Final: कल न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी खिताबी जंग, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट