T20 WC 2021: भारतीय टीम (Team India) के टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) से बाहर होने के बाद लगातार टीम की खामियों को लेकर चर्चा चल रही है. तमाम दिग्गज इस को लेकर अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. दरअसल टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. टीम में इस टूर्नामेंट के दौरान मजबूत ऑलराउंडर्स की कमी सबसे ज्यादा खली. ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातों पर नजर डाल लेते हैं. 


हार्दिक पांड्या की फिटनेस सवालों के घेरे में रही, शार्दुल भी फ्लॉप रहे 
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के केवल एक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ मैदान पर उतरी. हालांकि फिटनेस के कारण हार्दिक ने इस मैच में गेंदबाजी नहीं की. न्यूजीलैंड के खिलाफ शार्दुल ठाकुर को मौका मिला, लेकिन वह भी अच्छी लय में नजर नहीं आए. टीम के पास इनके अलावा ऑप्शन भी नहीं था. कहीं ना कहीं इन मजबूत टीमों के खिलाफ भारत को ऑलराउंडर्स की कमी खली और टीम ने मैच गंवा दिए. 


रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर्स को लेकर कही बड़ी बात 
भारतीय क्रिकेट टीम के निवर्तमान कोच रवि शास्त्री ने भी टीम में ऑलराउंडर की कमी को लेकर अपनी राय जाहिर की है. वे चाहते हैं कि टॉप छह में 'कुछ ऐसे खिलाड़ी' हों, जो हार्दिक पांड्या के बाद खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अधिक विकल्प देने के लिए टीम की आवश्यकता के अनुसार अपना प्रदर्शन कर सकें. पांड्या की 'ऑलराउंड' क्षमता पर अत्यधिक निर्भरता भारत की हार का एक कारण थी. 


यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने पांड्या के फ्लॉप शो के बाद कुछ ऑलराउंडरों के लिए टीम में जगह देखी, शास्त्री ने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमेशा मदद करता है जब आपके पास शीर्ष क्रम में एक या दो खिलाड़ी होते हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं. हमारे पास हमेशा अतीत में ऐसा रहा है."  


शास्त्री ने कहा, "दुर्भाग्य से हमारे पास अब बहुत अधिक ऑप्शन नहीं हैं. इसलिए यह सुनिश्चित करने का तरीका हो सकता है कि शीर्ष छह में आपके पास कुछ ऐसे लोग हों जो अपना ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंद फेंक सकते हैं. भले ही उनके बीच चार ओवर हों, वह मदद करेगा."


यह भी पढ़ेंः IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मैच सबसे ज्यादा लोगों ने देखा, आंकड़ा जानकर हैरान रह जाएंगे


T20 World Cup: नेट रन रेट क्या है और इसकी गणना कैसे होती है?