Ravi Shastri might be commentating: रवि शास्त्री(Ravi Shastri) और टीम इंडिया(Team India) का साथ छूट गया है. उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने सोमवार को टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला. रवि शास्त्री की जगह पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के नए कोच होंगे. इस बीच, रवि शास्त्री ने संकेत दिया है वह फिर से कमेंट्री में वापसी कर सकते हैं. 


बता दें कि टीम इंडिया का कोच बनने से पहले शास्त्री कमेंटेटर थे. उन्होंने टीम इंडिया की कई ऐतिहासिक जीत में कमेंट्री की है. शास्त्री 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में कमेंट्री बॉक्स में थे जब महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलशेखरा की गेंद पर छक्का लगाकर टीम इंडिया की चैम्पियन बनाया था. भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रवि शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिए. 


इस टेस्ट मैच में कर सकते हैं कंमेंट्री


शास्त्री ने कहा कि अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इंग्लैंड में हम सीरीज में आगे थे. अब अगले साल यह सीरीज पूरी होगी. हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं. रवि शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोरोना के मामले पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था. उसे अब अगले साल जुलाई में आयोजित किया जाएगा. 


भारत और नामीबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज का मैच कई मायनों में खास रहा. रवि शास्त्री और विराट कोहली की कोच-कप्तान की जोड़ी का ये आखिरी मैच था. शास्त्री के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्यों का कार्यकाल इसी मैच के साथ खत्म हो गया. वहीं, विराट कोहली ने टी20 कप्तान के तौर पर टीम इंडिया का आखिरी बार नेतृत्व किया.


ये भी पढ़ें- T20 WC: टीम इंडिया के प्रदर्शन से निराश फैन्स को Hardik Pandya का मैसेज, दिलाया ये भरोसा


Ravi Shastri ने T20 WC में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की बताई वजह, इसे ठहराया जिम्मेदार