IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की टीम आज विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे आमने-सामने होगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज का यह तीसरा मैच भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है. सीरीज में 2-0 से पिछड़ चुकी भारतीय टीम हर हाल में यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम यह मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आज के मुकाबले में कुछ खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है. इनमें हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, ईशान किशन, डेविड मिलर और टेंबा बावुमा शामिल हैं.


ईशान किशन (Ishan Kishan)
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में 55.00 की औसत और 159.42 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए हैं. वह सीरीज में अब तक 13 चौके और 6 छक्के जड़ चुके हैं. आज के मुकाबले में ईशान से इसी प्रदर्शन को बरकरार रखने की उम्मीद होगी.


ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत का सीरीज में अब तक खास प्रदर्शन नहीं रहा है. उन्होंने सीरीज के पहले दो मुकबालों में 17.00 की औसत से 34 रन बनाए हैं. वह अभी तक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में आज के मैच में उनसे मैच जिताऊ पारी की उम्मीद होगी.


हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताने वाले हार्दिक पांड्या ने इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में 40 रन बनाए हैं. आज उनसे लोआर ऑर्डर में एक तेज पारी की उम्मीद होगी.


डेविड मिलर (David Miller)
दक्षिण अफ्रीका के तूफान बल्लेबाजी डेविड मिलर इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अपनी आईपीएल वाली फॉर्म को इस सीरीज में भी जारी रखा है. मिलर पहले दो मुकाबलों में 84 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.61 का रहा है. आज भी मिलर एक ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को सीरीज जिताना चाहेंगे.


टेंबा बावुमा (Temba Bavuma)
अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने सीरीज में अब तक कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली है. वह पहले दो मुकाबलों में संभलकर बल्लेबाजी करते नजर आए हैं. उन्होंने सीरीज में अब तक 22.50 की औसत और 118.42 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए हैं. ऐसे में आज कप्तान एक बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को सीरीज जिताना चाहेंगे.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: तीसरे टी20 में अक्षर पटेल की जगह रवि बिश्नोई को खेलते देखना चाहते हैं वसीम जाफर, जानिये वजह


Yuzvendra Chahal ने किया था जब धोनी को फोन, तो जवाब मिला- कुछ भी बुलाओ पर सर नहीं